रिपोर्ट : LegendNews
बरसाना में CM योगी ने किया रंगोत्सव का शुभारंभ, लाड़ली जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीं देशवासियों को शुभकामनाएं
मथुरा। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधा रानी के जन्मस्थली बरसाना पहुंचे. श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना की. प्रदेश और देशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए 2025 रंग उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि अयोध्या काशी में विकास की गंगा बह रही है. अब मथुरा की बारी है. बजट की कोई कमी नहीं है. ब्रज के कण-कण में राधा और कृष्णा वास करते हैं. उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रज भूमि के विकास का समय आ गया है. बरसाना में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्री लाडली जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फूलों व लड्डूमार होली के जरिए रंगोत्सव की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 हजार साल से भारत की सनातन संस्कृति को ऊर्जा देने वाली यह ब्रज भूमि श्रद्धा और आस्था की धरा है. इसके कण-कण में श्री राधा और श्री कृष्ण के दर्शन होते हैं
साधु संत और राधा रानी का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि यहां काशी, अयोध्या और मथुरा, ये तीनों तीर्थ स्थल सनातन एकता के प्रतीक के रूप में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास की नई परंपरा स्थापित हुई है, जिसका परिणाम हाल ही में संपन्न प्रयागराज महाकुम्भ के भव्य आयोजन के रूप में देखने को मिला.
उन्होंने कहा कि जो जितना सनातन धर्म के खिलाफ बोलता था, अफवाह फैलाता था और तर्कहीन बातें करता था, उन्हें सनातन धर्मावलम्बियों ने महाकुम्भ के जरिए करारा जवाब दिया है. महाकुम्भ सनातन धर्म का दुर्लभतम क्षण बन गया है.
होली है सद्भावना का पर्व
सीएम योगी ने होली को एकता का सूत्र बताते हुए कहा कि होली आपसी सद्भाव और दूरियों को मिटाने का त्योहार है. महाकुम्भ ने दुनिया को एकता का संदेश दिया. होली इसे और मजबूत करती है. उन्होंने बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठ्ठमार होली और लड्डूमार होली का जिक्र करते हुए सनातन धर्म की अद्भुत परंपराओं की सराहना की.
श्रीराधारानी के श्रीचरणों में ब्रज भूमि के विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में ब्रज भूमि के विकास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि करोड़ों की योजनाओं के साथ बरसाना को विकास से जोड़ा जा रहा है. पहली बार बरसाना में रोपवे की सुविधा शुरू हुई है. महाकुम्भ सकुशल सम्पन्न होने के बाद अब फुरसत मिली है. काशी, अयोध्या, प्रयागराज, मां विंध्यवासिनी धाम के विकास के उपरांत अब बारी इसी पुण्य भूमि की है. सीएम ने आश्वस्त किया कि मथुरा, बरसाना, ब्रजभूमि के विकास के लिए कोई सीमा नहीं है.
उन्होंने कहा कि वह होली के अवसर पर श्री राधारानी जी के श्रीचरणों में इसी निवेदन के साथ पहुंचे हैं. उन्होंने दिल्ली में रामभक्तों की सरकार आने का जिक्र करते हुए यमुना के संरक्षण का वादा दोहराया. सीएम ने कहा कि अब यमुना मइया भी गंगा मां की तरह निर्मल और अविरल होंगी
बरसाना ब्रह्मा, नंदगांव शिव और गोवर्धन विष्णु जी का प्रतीक
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने संतों का सम्मान किया और देश-दुनिया से आए लोगों को होली व रंगोत्सव की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बरसाना ब्रह्मा, नंदगांव शिव और गोवर्धन विष्णु जी का प्रतीक है. यह ब्रज भूमि हर सनातन धर्मावलंबी के लिए आशीर्वाद का केंद्र है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सुरक्षा, विकास और समृद्धि की गारंटी है.
होली के इस पावन अवसर पर ब्रज भूमि के विकास को नई गति मिलेगी. सीएम ने इससे पहले श्री लाडली जी महाराज के मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रदेश के कल्याण की कामना की प्रदेश और देशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने मंच स्थल से नीचे आकर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
मंच पर संतजन विनोद बाबा, रामसुख दास, माधवदास मौनी बाबा, फलहारी बाबा, मंत्रीगण संदीप सिंह, चौधरी लक्ष्मी नारायण, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायकगण मेघश्याम सिंह, पूरण प्रकाश, राजेश चौधरी, योगेश नौहवार, ओम प्रकाश सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह, भाजपा नेता निर्भय पांडेय, घनश्याम सिंह लोधी, नगर पंचायत अध्यक्ष बरसाना विजय सिंह, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र आदि मौजूद रहे.
- Legend News
Recent Comments