रिपोर्ट : LegendNews
राजनाथ और पीट हेगसेथ ने किए यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ ने शुक्रवार को ‘यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप फ्रेमवर्क’ पर हस्ताक्षर किए। यह 10 साल की साझेदारी समझौता भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
यह द्विपक्षीय बैठक 12वें आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग-प्लस (ADMM-Plus) के मौके पर हुई, जो 1 नवंबर से कुआलालंपुर में शुरू होगी।
राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —
कुआलालंपुर में अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के साथ उपयोगी बैठक हुई। हमने ‘यूएस-इंडिया मेजर डिफेंस पार्टनरशिप’ पर 10 साल का फ्रेमवर्क साइन किया। यह हमारे मजबूत रक्षा संबंधों के नए युग की शुरुआत करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह रक्षा फ्रेमवर्क भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के पूरे दायरे के लिए नीतिगत दिशा (policy direction) तय करेगा। यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक निकटता (strategic convergence) का संकेत है और साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत करेगा।
राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि रक्षा सहयोग भारत-अमेरिका संबंधों का प्रमुख स्तंभ बना रहेगा, और यह साझेदारी मुक्त, खुला और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
अमेरिकी युद्ध सचिव हेगसेथ ने भी X पर लिखा —
मैंने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर 10 साल का यूएस-इंडिया डिफेंस फ्रेमवर्क साइन किया। यह हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाता है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और निवारक क्षमता (deterrence) का आधार है। हम अपने कोऑर्डिनेशन, सूचना साझाकरण और तकनीकी सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं। हमारे रक्षा संबंध पहले से कहीं अधिक मज़बूत हैं।
राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय मलेशिया दौरे पर कुआलालंपुर पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत भारत के उच्चायुक्त बी.एन. रेड्डी ने सु्बांग एयरबेस पर किया।
ADMM-Plus बैठक में आसियान देशों के साथ-साथ भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे आठ संवाद साझेदार भी भाग लेंगे।
रक्षा मंत्री सिंह इस बैठक में 15 वर्ष के ADMM-Plus की समीक्षा और आगे की राह विषय पर संबोधन देंगे।
दौरे के दौरान वे विभिन्न देशों के रक्षा मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे।
-Legend News

Recent Comments