रिपोर्ट : LegendNews
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सपा सांसद सुमन के बयान पर दी प्रतिक्रिया
राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
दिया कुमारी ने पत्रकारों से कहा, "जिस तरह से संसद में उन्होंने कहा उनके शब्द बहुत ही ग़लत थे. उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है. राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है."
डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "जिस तरह से विपक्ष बिना सही रिसर्च और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के बारे में टिप्पणियां करता है ये बेहद ही ग़लत है."
उन्होंने कहा, "मातृभूमि के लिए उन्होंने इतने युद्ध लड़े हैं और उनके बारे में ऐसा कहना बिल्कुल ग़लत है."
दरअसल, शुक्रवार को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बड़ा बयान दिया था.
रामजी लाल सुमन ने क्या कहा था?
उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. मैं ये जानना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श तो मानता नहीं है, वह मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है."
सपा के राज्यसभा सांसद ने कहा, "मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था. इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था."
उन्होंने कहा, "मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम ग़द्दार राणा सांगा की औलाद हो और हिंदुस्तान में ये तय हो जाना चाहिए. बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं."
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से कहा, "रामजी लाल सुमन ने जो कहा वो इसलिए कहा क्योंकि हर कोई इतिहास के पन्ने पलट रहा है. बीजेपी के नेता औरंगजेब के बारे में बहस करना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "रामजी लाल सुमन ने भी इतिहास का वो पन्ना पलट दिया जहां कुछ ऐसा लिखा था. हमने 100-200 साल पहले का इतिहास नहीं लिखा."
अखिलेश ने कहा, "मैं बीजेपी से विनती करता हूं कि वो इतिहास के पन्ने न पलटे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो लोग ये भी याद रखेंगे कि जब छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक होने वाला था तो किसी ने नहीं किया था. उनका तिलक हाथ से नहीं किया गया था सुनने में आ रहा है कि पैर के बाएं अंगूठे से उनका तिलक किया गया था."
उन्होंने कहा, "क्या भारतीय जनता पार्टी इस बात की आज निंदा करेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज जी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से किया गया तो इसके लिए क्या भाजपा माफी मांगेगी?"
-Legend News
Recent Comments