नई द‍िल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग पर वोटों में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पक्ष में धांधली हुई। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई। कांग्रेस की ओर से संशोधन के दौरान आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई, यह भी पूछा गया।

आयोग ने सवाल उठाया, ‘‘अगर कई नामों के दोहराव से बचना था, तो संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए) ने कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई?’’ बता दें कि राजनीतिक दल मतदान प्रक्रिया की निगरानी और संभावित अनियमितताओं की पहचान के लिए बूथ-स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी नियुक्त करते हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में धांधली से कराए गए थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी किए गए, जिनमें 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 अमान्य वोटर और 19.26 लाख बल्क वोटर शामिल थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े हजारों लोगों ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश, दोनों जगह मतदान किया।

गौरतलब है क‍ि आज बुधवार को कांग्रेस सांसद ने एक पीसी के दौरान ये बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस की ओर से इस खुलासे को H-Files का नाम दिया गया है। हालांकि, कांग्रेस के इस आरोप पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। आयोग ने हरियाणा चुनाव में वोटों में हेराफेरी के दावे को निराधार बताया है।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).