रिपोर्ट : LegendNews
राहुल गांधी का व्यवहार देशद्रोह जैसा, उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए: मांझी
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अमेरिका में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को एंटी नेशनल करार दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी पर मुकदमा होना चाहिए. उनका व्यवहार देशद्रोह जैसा है. उन्हें देश के बाहर जाकर घर की बात नहीं करनी चाहिए थी. वे लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं. वे संसद में भी अपनी बात रख सकते हैं. यहां लड़ें-झगड़ें कोई बात नहीं. विदेश में बयान देकर एंटी नेशनल काम कर रहे हैं.
जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता. राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है. उनके ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वे विपक्ष के नेता संसद में हैं. भारत के विपक्ष के नेता नहीं हैं. भारत में हम अलग-अलग दल के लोग चुनाव लड़ते हैं, लेकिन बाहर देश के मामले में हम एक हैं. वह इसे क्यों नहीं समझते हैं? बाहर में भारत को नीचे करके वे क्या दिखाना चाहते हैं? ऐसा नेता भारत का नेता कैसे हो सकता है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.
-Legend News
Recent Comments