रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए अपने बयान पर फंसे राहुल गांधी, अब दी सफाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में आरक्षण पर दिए गए अपने बयान पर फंस गए। उन्होंने इसे लेकर सफाई दी है। राहुल गांधी ने अब कहा है कि कांग्रेस देश में आरक्षण की सीमा को 50% से आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी। हाल ही में अमेरिका में राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरक्षण खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया था। अब राहुल गांधी ने अपने आरक्षण वाले बयान पर सफाई दी है।
जानें, राहुल गांधी ने आरक्षण पर क्या कहा था
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे आरक्षण से कोई आपत्ति नहीं है। कांग्रेस इसे और बढ़ाएगी। राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे के दौरान नेशनल प्रेस क्लब में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कांग्रेस भारत में आरक्षण तब खत्म करेगी जब भारत में सभी वर्गों में समानता आएगी। अभी भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। बीजेपी ने कहा था कि राहुल गांधी देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।
मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। मैंने वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस उस समय आरक्षण को समाप्त करने के बारे में सोचेगी जब भारत एक समान और न्यायसंगत देश बन जाएगा। मौजूदा समय में भारत में ऐसी स्थिति नहीं है। दलित, ओबीसी, आदिवासी देश की बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद अभी भी मुख्य धारा में नहीं आ पाए हैं।
जाति जनगणना की मांग दोहराई
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने बयान में जातिगत जनगणना की भी बात की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि कास्ट सेंसस से यह जानने में मदद मिलेगी कि निचली जातियों और पिछड़े वर्गों की स्थिति क्या है। राहुल गांधी ने कहा था कि जातिगत जनगणना के जरिए पता चलेगा कि ये वर्ग सामाजिक और आर्थिक रूप से कितने पिछड़े हैं और किस हद तक उन्हें सरकारी संस्थानों में भागीदारी मिल रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के बड़े बिजनेस हाउसेस और टॉप कोर्ट में 90% से ज्यादा आबादी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।
-Legend News
Recent Comments