चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत से हारने के बाद न्यूजीलैंड क्र‍िकेट टीम से रचिन रविंद्र और फिलिप्स की छुट्टी कर दी गई है। यह बदलाव पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले क‍िया गया है। 

न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान के खिलाफ घर में टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए ब्लैककैप्स ने अपने कप्तान को बदल दिया है और माइकल ब्रेसवेल को टीम की कमान सौंपी है.

न्यूजीलैंड ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की घरेलु टी20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की और माइकल ब्रेसवेल टीम की कप्तानी करेंगे. कीवी ऑलराउंडर ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम की अगुआई की थी, जब सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.

नियमित कप्तान मिचेल सेंटनर की गैर-मौजूदगी में ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे. सेंटनर के अलावा 4 अन्य खिलाड़ी - डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र भी आईपीएल खेलने के लिए भारत में होंगे.

ब्रेसवेल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में न्यूजीलैंड टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां टीम उपविजेता रही थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लिए और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक भी बनाया.

ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की प्रेस रिलीज में कहा, 'अपने देश की कप्तानी करना बहुत सम्मान की बात है और यह वास्तव में सौभाग्य की बात है. मुझे पिछले साल पाकिस्तान में टीम की कप्तानी करने में बहुत मजा आया और हमने इस सीरीज के लिए भी उस टीम के कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो कि अच्छी बात है'.

चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजों के कार्यभार को ध्यान में रखते हुए काइल जैमीसन और विल ओ'रुरके को सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया है. मैट हेनरी सीरीज के चौथे और पांचवें टी20I के लिए टीम में वापस आएंगे.

बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं, जबकि लेग स्पिनर ईश सोढ़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापस आ गए हैं. न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने खुद को अनुपलब्ध बताया है और उन्हें चयन के लिए नहीं चुना गया है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20I सीरीज रविवार को शुरू होगी और सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, फिन एलन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (मैच 4 और 5), मिच हे, मैट हेनरी (मैच 4 और 5), काइल जैमीसन (मैच 1, 2 और 3), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के (मैच 1, 2 और 3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).