आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष 125 उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्थान हासिल किया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 रैंकिंग के अनुसार आईआईटी दिल्ली भारत का नंबर-1 शैक्षणिक संस्थान बनकर उभरा है। विश्व के शीर्ष 125 उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्थान हासिल किया। 
आईआईटी दिल्ली का कहना है कि यह रैंकिंग गुरुवार को जारी की गई है। आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के शीर्ष 125 उच्च शिक्षण संस्थाओं में स्थान हासिल किया है।
आईआईटी दिल्ली द्वारा अब तक प्राप्त की गई सबसे ऊंची क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग
इस बार आईआईटी दिल्ली की वैश्विक रैंकिंग में उल्लेखनीय उछाल देखा गया है, जो पिछले वर्ष की 150वीं रैंक से बढ़कर इस वर्ष 123वीं रैंक पर पहुंच गई है। यह आईआईटी दिल्ली द्वारा अब तक प्राप्त की गई सबसे ऊंची क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग है।
आईआईटी दिल्ली की रैंकिंग में इस सफलता पर संस्थान की रैंकिंग सेल के प्रमुख और योजना संकायाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक बुवा ने कहा, “यह आईआईटी दिल्ली के लिए गर्व का क्षण है। मैं 64,000 से ज्यादा वर्तमान और पूर्व छात्रों, संकाय सदस्यों, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) और सभी हितधारकों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस सफलता में योगदान दिया है। ये रैंकिंग्स आत्ममंथन का अवसर प्रदान करती हैं और उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करती हैं जहां और सुधार की आवश्यकता है। सभी हितधारकों के प्रयासों से आईआईटी दिल्ली ने विभिन्न मापदंडों पर लगातार सुधार किया है और शीर्ष 100 विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों में स्थान बनाने की प्रबल संभावना रखता है।”
क्यूएस रैंकिंग्स 2026 के विभिन्न संकेतकों में भी आईआईटी दिल्ली का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट
क्यूएस रैंकिंग्स 2026 के विभिन्न संकेतकों में भी आईआईटी दिल्ली का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। एम्प्लॉयर रेप्युटेशन (नियोक्ता प्रतिष्ठा) के मामले में संस्थान को विश्व की शीर्ष 50 संस्थाओं में स्थान मिला है। साइटेशन्स प्रति फैकल्टी संकेतक में आईआईटी दिल्ली शीर्ष 90 संस्थानों में शामिल है, जो वैज्ञानिक अनुसंधान की गुणवत्ता को दर्शाता है। अकादमिक रेप्युटेशन (शैक्षणिक प्रतिष्ठा) में संस्थान को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 150 में स्थान मिला है।
सतत विकास संकेतक में आईआईटी दिल्ली शीर्ष 175 संस्थानों की सूची में है
वहीं सस्टेनेबिलिटी (सतत विकास) संकेतक में आईआईटी दिल्ली शीर्ष 175 संस्थानों की सूची में है। भारत में समग्र रूप से नंबर-1 स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ, आईआईटी दिल्ली को कई रैंकिंग संकेतकों जैसे शैक्षणिक प्रतिष्ठा, नियोक्ता प्रतिष्ठा और सततता के तहत देश के शीर्ष दो संस्थानों में गिना गया है।
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में वैश्विक स्तर पर 8,400 से अधिक संस्थानों का किया गया मूल्यांकन 
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में वैश्विक स्तर पर 8,400 से अधिक संस्थानों का मूल्यांकन किया गया था। आईआईटी का कहना है कि यह सफलता न केवल आईआईटी दिल्ली की उत्कृष्टता को दर्शाती है, बल्कि भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र की वैश्विक मान्यता को भी सुदृढ़ करती है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).