रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्दी ही मुलाकात हो सकती है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा है कि पुतिन हमेशा ही ट्रंप समेत तमाम अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने भी पुतिन से मुलाकात की इच्छा जताते हुए कहा कि वो यूक्रेन युद्ध खत्म करवा सकते हैं। ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से ट्रंप से 'शांति- प्रस्ताव' का समर्थन करने का आग्रह किया जा रहा है। ऐसे में पुतिन और ट्रंप की बैठक में यूक्रेन युद्ध पर बड़ा फैसला हो सकता है। 
दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, 'राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय नेताओं से संपर्क के लिए अपनी तत्परता दिखाई है, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने वाले ट्रंप ने कहा है कि पुतिन के साथ एक बैठक की तैयारी चल रही है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को खूनी संघर्ष बताते हुए इसे खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुतिन जल्द ही युद्ध खत्म करवा सकते हैं। 
बैठक की तारीख पर फैसला नहीं
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन, दोनों की ओर से मीटिंग की इच्छा जताई गई है। अमेरिका-रूस संबंधों में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। हालांकि अभी वार्ता के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। ट्रंप ने पहले सुझाव दिया था कि पुतिन के साथ बातचीत उनके राष्ट्रपति पद के पहले छह महीनों के भीतर हो सकती है। पेसकोव ने कहा है कि अमेरिकी पक्ष से अभी तक संपर्क के लिए कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। 
बीते साल दिसंबर में अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन ने यूक्रेन मुद्दे पर समझौता करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी। बैठक की संभावना पर पुतिन ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि मैं उनसे कब मिलूंगा। मैंने उनसे चार साल से बात नहीं की है लेकिन मैं इसके लिए कभी भी तैयार हूं। 
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार यूक्रेन संघर्ष को रोकने का वादा किया था। पुतिन युद्ध विराम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए दोनों नेताओं के बीच मुलाकात युद्ध को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकती है। दोनों नेताओं की बातचीत से युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति की उम्मीद जगी है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).