रिपोर्ट : LegendNews
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और ट्रंप के ख़िलाफ़ कुछ देशों में विरोध प्रदर्शन शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमलों की घोषणा की थी.
ईरान ने इन हमलों की पुष्टि की थी और इसके जवाब में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने अमेरिका पर यूएन चार्टर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
इसके अलावा अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की.
वहीं, ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले की मुस्लिम और अरब देशों ने आलोचना की और इसे अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया.
ट्रंप के इस फ़ैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और ट्रंप के ख़िलाफ़ दुनिया के कुछ देशों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए.
भारत के कोलकाता में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका और इसराइल की निंदा करते हुए एक विरोध रैली निकाली. रैली के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का पुतला भी जलाया.
दक्षिण कोरिया में भी ईरान पर अमेरिका के हमले के विरोध में लोगों ने अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ मार्च निकाला.
-Legend News
Recent Comments