रिपोर्ट : LegendNews
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खत्म की पूर्व उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं कमला हैरिस की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर दी है.
उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत अमेरिकी प्रशासन के कई पूर्व अधिकारियों की भी सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर दी है.
हिलेरी क्लिंटन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप क्लिंटन की प्रतिद्वंद्वी रह चुकी हैं.
सिक्योरिटी क्लीयरेंस किसी भी अमेरिकी नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी तक पहुंच की अनुमति देती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी महीने में ही कहा था कि वो जो बाइडन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म करने जा रहे हैं.
ट्रंप ने इस बारे में अपनी नई घोषणा में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वो बाइडन परिवार के ‘किसी दूसरे सदस्य’ की सिक्योरिटी क्लीयरेंस ख़त्म कर रहे हैं.
ट्रंप की ओर जारी मेमोरेंडम में कहा गया है, "मुझे पूरा विश्वास है कि देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियों तक ऐसे लोगों की पहुंच राष्ट्र हित में नहीं है."
अमेरिका में ये परंपरा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों और सुरक्षा से जुड़े पूर्व आला अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लीयरेंस वापस नहीं लिया जाता है. इसे शिष्टाचार का प्रतीक माना जाता है.
-Legend News
Recent Comments