मथुरा। बाल्यावस्था से प्रौढ़ावस्था तक खेलों में सक्रिय रहकर हम जीवन को अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार के खेल में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए। खेलेंगे तो शरीर की कार्यप्रणाली फिट रहेगी तथा तन-मन भी तरोताजा रहेगा। शारीरिक पुष्टि विभिन्न स्वास्थ्य लाभ के साथ ही प्रौढ़ावस्था और वृद्धावस्था में बेहतर जीवन प्रदान करती है। यह सारगर्भित बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा-2025 के समापन अवसर पर निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को बताईं।

दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा के समापन अवसर पर अपने संदेश में आर.के. एज्यूकेशल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक पुष्टि और शरीर का विकास होता है। शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती खेलों द्वारा ही प्राप्त होती है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं शारीरिक और मानसिक रूप से दुरुस्त रहकर अपनी पढ़ाई नियमित रूप से कुशलतापूर्वक कर सकते हैं। उन्होंने कहा मन-मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा पीढ़ी की मस्तिष्कीय कार्यप्रणाली तेज हो यही खेल आयोजनों का मुख्य उद्देश्य होता है।

दो दिन चली प्रतिस्पार्धा में वॉलीबॉल के जोरदार मुकाबले हुए। वॉलीबॉल में बीकॉमईकॉम षष्टम की टीम ने फाइनल में एमसीए प्रथम वर्ष की टीम को पराजित किया। विजेता टीम के लक्ष्य शर्मा, बंटी शर्मा, मिलन शर्मा, किशन कुमार, धनंजय और दीपक ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं दूसरे स्थान रही एमसीए प्रथम टीम की तरफ से अनिल चौधरी, राहुत कुमार, मयंक शर्मा, बंटी शर्मा, मिलन शर्मा, विशाल कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। तीसरे स्थान पर रही बीसीए द्वितीय की से साहिल सारस्वत, प्रतीक चौधरी, करन ठाकुर, आकाश चौधरी, रोहित भारद्वाज, दीपांशु आदि का खेल सराहनीय था। 

लूडो में बीसीए द्वितीय के बीके कौशिक प्रथम, बीबीए चतुर्थ की समीक्षा अग्रवाल द्वितीय तथा बीएससी द्वितीय की निशा चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। कैरम प्रतियोगिता में बीबीए षष्ट्म के शिवम ठाकुर प्रथम और बीएससी द्वितीय के किशन प्रताप सिंह द्वितीय तथा एमसीए तृतीय के कान्हा गर्ग तृतीय स्थान पर रहे। चैस (शतरंज) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी द्वितीय के किशन प्रताप सिंह रहे। सुमित राठौर बीबीए द्वितीय ने दूसरा तथा लोकेश रावत बीसीए षष्ट्म ने तीसरा स्थान हासिल किया। रोचक टेबल टेनिस मुकाबले में वरुण गोस्वामी बीसीए षष्टम ने बाजी मारी। दक्ष मिश्रा बीसीए उप विजेता रहे। तीसरा स्थान बीबीए चतुर्थ के निखिल को मिला।

समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने प्रतिस्पर्धा-2025 के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न विभाग के संकाय सदस्यों की प्रशंसा करते हुए विजेता तथा उप विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों को समय की बर्बादी नहीं शरीर का टॉनिक मानकर खेलें। प्रतिस्पर्धा के सफल संचालन में डॉ. विकास जैन तथा समन्वयक चंद्रेश दुबे की अहम भूमिका रही।
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).