पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग अकाउंट के ऑन-क्रेडिट-संबंधित सर्विस चार्ज में बदलाव की घोषणा की है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मिनिमम बैलेंस, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, चेक (ईसीएस सहित), रिटर्न लागत और लॉकर किराया शुल्क में बदलाव किया गया हैं। नए शुल्क 1 अक्टूबर, 2024 से लागू होंगे। ऐसे में अगर आपका खाता पीएनबी में हैं तो जान लें कि अगले महीने से क्या चार्ज देना होगा?

1. मिनमम बैलेंस रखने की आवश्यकता QAB (Quarterly Average Balance) 

ग्रामीण: 500 रुपये
अर्ध शहरी: 1000 रुपये
शहरी और मेट्रो: 2000 रुपये
न्यूनतम मासिक औसत शेषराशि (Minimum Monthly Average Balance (MAB)

ग्रामीण: 500 रुपये
अर्ध शहरी: 1000 रुपये
शहरी और मेट्रो: 2000 रुपये

किन-किन शुल्क में किया गया बदलाव
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के चार्ज में बदलाव किया गया है। इसके अलावा डिमांड ड्राफ्ट जारी करने, डुप्लीकेट डीडी जारी करने,  चेक वापसी शुल्क और लॉकर किराया शुल्क में बदलाव किया गया है। आप बैंक की वेबसाइट से शुल्क बदलाव की जानकारी ले सकते हैं। 
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).