प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी ) की  सुबह प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उनके हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने अकेले ही संगम में स्नान किया। स्नान के बाद पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। पीएम मोदी ने करीब पांच मिनट तक मंत्र जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इसके बाद पीएम मोदी ने संगम नोज पर मां गंगा का विधिवत पूजन किया, दूध अर्पित किया और चुनरी चढ़ाई। पीएम मोदी का काफिला पहले डीपीएस स्कूल स्थित हेलिपैड पहुंचा, जहां से वह अरैल घाट के लिए रवाना हुए। वहां से पीएम मोदी नाव के जरिए संगम नोज पहुंचे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु पीएम मोदी के दर्शन के लिए मौजूद रहे। 
बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव मौर्या के साथ संगम तट पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने साधु संतों के साथ भी मुलाकात की। 
संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने कहा, शांति और संतोष मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम स्नान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान और पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष प्राप्त हुआ। मैंने समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। 
सुरक्षा घेरे में महाकुंभ, एनएसजी और एसपीजी तैनात  
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। एनएसजी और एसपीजी कमांडो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया। संगम क्षेत्र में भीड़ की एआई कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, पीएसी और आरएएफ की भारी तैनाती की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
मां गंगा को अर्पित किया दूध, चढ़ाया चुनरी
पीएम मोदी ने स्नान के बाद गंगा पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा को दूध चढ़ाया और चुनरी अर्पित की। पीएम के साथ मोटर बोट में सीएम योगी भी मौजूद थे। दोनों नेता संगम तक मोटर बोट से पहुंचे और रास्ते में महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने संगम घाट से कुछ दूरी पर स्नान किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। स्नान के दौरान सुरक्षा कर्मी उनके चारों ओर तैनात रहे। 
महाकुंभ में 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान 
महाकुंभ13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महापर्व में संगम में स्नान कर चुके हैं। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां भी शामिल हुई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन, हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनीं। 
1 फरवरी को 77 देशों के राजनयिकों ने किया संगम स्नान
महाकुंभ 2025 में 1 फरवरी को 77 देशों के 118 राजनयिकों और उनके परिवारों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी। इस खास मौके पर रूस, मलेशिया, बोलीविया, जिम्बाब्वे, लातविया, उरुग्वे, नीदरलैंड, मंगोलिया, इटली, जापान, जर्मनी, जमैका, अमेरिका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, कैमरून, यूक्रेन, स्लोवेनिया और अर्जेंटीना समेत कई देशों के राजदूत और अधिकारी शामिल ने संगम में डुबकी लगाई थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि इन विदेशी मेहमानों ने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और अपने महाकुंभ दौरे को यादगार बताया था।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).