पीएम नरेंद्र मोदी आज 72 साल के हो गए। मोदी ने अपने जन्‍मदिन पर नामीबिया से आए आठ चीतों की अगवानी की। उसके बाद उन्‍हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया। इस मौके पर पीएम ने कैमरा लेकर चीतों की तस्‍वीरें भी उतारीं। 
कुछ महीने करना होगा इंतजार: पीएम मोदी
पीएम ने कहा, 'कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा। आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं। कूनो नेशनल पार्क को ये चीते अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इन चीतों को भी कुछ महीने का समय देना होगा। अंतर्राष्ट्रीय गाइडलाइन्स पर चलते हुए भारत इन चीतों को बसाने की पूरी कोशिश कर रहा है। हमें अपने प्रयासों को विफल नहीं होने देना है।' 
'भारत की धरती पर लौट आए चीता'
पीएम मोदी ने कहा कि 'दशकों पहले जैव-विविधता की सदियों पुरानी जो कड़ी टूट गई थी, विलुप्त हो गई थी, आज हमें उसे फिर से जोड़ने का मौका मिला है। आज भारत की धरती पर चीता लौट आए हैं। और मैं ये भी कहूंगा कि इन चीतों के साथ ही भारत की प्रकृतिप्रेमी चेतना भी पूरी शक्ति से जागृत हो उठी है। मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का भी धन्यवाद करता हूँ जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं।' 
70 साल बाद... देश में आए चीते
70 साल बाद भारत में लोगों को चीता देखने को मिलेगा। देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन चीतों में तीन नर और पांच मादा हैं। इनमें से एक की उम्र साढ़े चार साल, दूसरे की दो साल, तीसरे की ढाई साल और चौथे की तीन से चार साल के बीच बताई गई है। वहीं, एक चीते की उम्र 12 साल भी बताई गई है।
चीतों को पीएम मोदी ने कैमरे में उतारा
कूनो नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने लिवर घुमाकर नामीबिया से आए आठ चीतों को छोड़ दिया। फिर कैमरा लेकर उनकी तस्‍वीरें उतारने लगे। आठ चीते अभी क्‍वारंटीन सेंटर में रहेंगे। उनके खाने के लिए चीतलों का इंतजाम किया गया है। 
पीएम के जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी देशभर में कई आयोजन कर रही है। 17 सितंबर के 2 अक्‍टूबर के बीच BJP ने 'सेवा पखवाड़ा' मनाने का प्‍लान किया है। दिल्‍ली का एक रेस्‍तरां जहां '56 इंच थाली' लॉन्‍च करने वाला है वहीं तमिलनाडु बीजेपी ने ऐलान किया है कि वह 17 सितंबर को पैदा होने वाले बच्‍चों को सोने की अंगूठियां देगी। 
दलाई लामा ने पीएम मोदी को किया विश
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने ट्वीट किया, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।' 
नेपाल पीएम ने मोदी को दी जन्‍मदिन की बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।'
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).