रिपोर्ट : LegendNews
राजस्थान: BJP ने किया 4 जिला अध्यक्षों का ऐलान, 3 जगह महिलाओं को सौंपी कमान
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी ने लंबे अरसे से खाली पड़े 4 जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति मंगलवार को कर दी है। राजस्थान में बीजेपी द्वारा 4 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान करने के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। खास बात यह है कि इनमें 3 जिलों में महिलाओं को कमान सौंपी गई है।
खास बात यह है कि इन चार जिलों में बीजेपी ने तीन महिलाओं को कमान सौंपकर महिला नेतृत्व पर भरोसा जताया है। इससे पहले 40 जिला संगठनों में पार्टी ने निर्वाचन प्रक्रिया के जरिए जिला अध्यक्ष चुने थे, लेकिन 4 जिलों में विवाद के चलते यह प्रोसेस पूरा नहीं हो सका था। अब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने धौलपुर, जोधपुर देहात उत्तर, झुंझुनूं और दौसा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है, जिससे सभी 44 जिला संगठनों में अध्यक्ष पद भर दिए गए हैं।
अब किसके हाथ 4 जिलों की कमान?
झुंझुनूं में पूर्व सांसद नरेंद्र खींचड़ की बहू हर्षिनी कुलहरी को अध्यक्ष घोषित किया गया है, जबकि जोधपुर देहात में पूर्व प्रधान ज्योति ज्याणी को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा, धौलपुर में RSS के प्रचारक रहे राजवीर सिंह राजावत को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, दौसा में लक्ष्मी रैला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कौन हैं राजवीर सिंह राजावत?
बीजेपी ने धौलपुर में राजवीर सिंह राजावत को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, जो वर्तमान जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाराशर का स्थान लेंगे। राजवीर सिंह राजावत बसेड़ी क्षेत्र से हैं और आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रचारक के रूप में कार्य किया है और पहले भरतपुर संभाग में विस्तारक कार्य योजना के प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं।
राजस्थान में बीजेपी के कितने जिलाध्यक्ष?
बता दें कि बीजेपी ने संगठन के लिहाज से राजस्थान को 44 जिलों में बांटा है। इन चार नियुक्तियों के बाद राजस्थान में सभी जिलों में बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त हो गए हैं।
- Legend News
Recent Comments