रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका से ट्रेड पर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, भारत अपनी शर्तों पर करता है डील
अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर भारत में गतिविधियां तेज हो गई हैं. भारत की ओर से बातचीत की अगुवाई कर रहे चीफ नेगोशिएटर राजेश अग्रवाल शुक्रवार को वॉशिंगटन से दिल्ली लौट आए हैं. इस समझौते को 9 जुलाई से पहले अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत अपनी शर्तों पर डील करता है.
गोयल ने कहा, भारत अपनी शर्तों पर चर्चा करता है, अलग-अलग देशों के साथ चर्चा चल रही है. चाहे वह यूरोपियन यूनियन हो, न्यूजीलैंड हो, ओमान हो, अमेरिका हो, चिली हो या पेरू हो. कई देशों के साथ समझौते की बातचीत चल रही है. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट तभी होता है जब दोतरफा लाभ हो… और जब भारत के हितों को सुरक्षित रखते हुए सौदा किया जाता है, ये ध्यान में रखते हुए कि राष्ट्रीय हित हमेशा सर्वोच्च रहेगा, तो भारत हमेशा विकसित देशों के साथ सौदा करने के लिए तैयार है.
समय सीमा के आधार पर डील नहीं
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारत कभी भी कोई ट्रेड डील समय सीमा के आधार पर नहीं करता है, जब डील अच्छा होता है, पूरी तरह पक जाता है और राष्ट्रीय हित में होता है, तो हम इसे स्वीकार करते हैं.
-Legend News
Recent Comments