पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय महिला पैरा एथलीट दीप्ति जीवांजी ने 400 मीटर टी20 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “महिलाओं की 400 मीटर– टी20 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर दीप्ति जीवनजी को हार्दिक बधाई। यह पदक आपके लचीलेपन और समर्पण का प्रतीक है। भविष्य में आपकी और भी उच्च उपलब्धियों की कामना करती हूं।” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए दीप्ति की प्रशंसा की और कहा, “पेरालंपिक 2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी20 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए दीप्ति जीवनजी को हार्दिक बधाई। वह अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा हैं और उनकी दृढ़ता काबिले तारीफ है।” 
कांस्य जीतकर देश का किया गौरव बढ़ाया
दीप्ति जीवांजी ने 400 मीटर टी20 फाइनल में 55.82 सेकेंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। उनका रिएक्शन टाइम 0.164 सेकेंड था, जिसने उन्हें कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पदक के साथ भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अपना 16वां पदक जीता है। टी20 वर्ग में यूक्रेन की यूलिया शुलियार ने 55.16 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि तुर्किये की आयसेल ओंडर ने 55.23 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक जीता। दीप्ति जो इस महीने 21 साल की होने वाली हैं, ने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई। टी20 वर्ग उन एथलीट्स के लिए होता है जो बौद्धिक रूप से कमजोर होते हैं, और दीप्ति ने इस श्रेणी में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। 
मेंस जेवलिन थ्रो में अजीत सिंह ने सिल्वर और सुंधर सिंह ने जीता कांस्‍य
मेंस जेवलिन थ्रो एफ़46 में अजीत सिंह ने सिल्वर मेडल और इसी प्रतियोगिता में सुंधर सिंह गुज्जर ने कांस्य पदक जीता है। मेंस हाई जंप टी टी63 स्पर्द्धा में शरद कुमार और मिरयप्पन ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खिलाड़ियों को भी बधाई दी है। 
मंगलवार की शाम भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते और इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 20 मेडल जीत लिए हैं।
400 मीटर टी20 स्पर्द्धा के फ़ाइनल में दीप्ति ने 55.82 सेकेंड का समय लिया और तीसरे नंबर पर रहीं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).