रिपोर्ट : LegendNews
पेरिस ओलंपिक: 50 मीटर राइफल शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है. इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हिस्से अब तक तीन मेडल आ गए हैं.
कुसाले 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. 28 वर्षीय स्वप्निल कोल्हापुर की राधानगरी के रहने वाले हैं.
उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग नासिक के स्पोर्ट्स अकेडमी से ली थी और फ़िलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में है. स्वप्निल इससे पहले 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं.
उनका नाम महाराष्ट्र में शूटिंग की दुनिया के लिए नया नहीं है. पिछले 10-12 वर्षों में, स्वप्निल ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी बटोरी है.
-Legend News
Recent Comments