रिपोर्ट : LegendNews
पेरिस ओलंपिक: श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पहुंचे प्री क्वार्टर फाइनल में
अपना पहला ओलंपिक खेल रहीं भारतीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। अकुला ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड के राउंड ऑफ़ 32 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जियान झेंग को हरा दिया है। उन्होंने जियान झेंग को 3-2 से हराते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
अकुला ने जियान झेंग को 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से मात दी। अकुला ने इस मैच में दमदार वापसी की। उन्हें झेंग ने पहले गेम में हरा दिया था। श्रीजा ने हालांकि लड़ाई लड़ी थी लेकिन सफलता उन्हें मिली नहीं। दूसरे गेम में श्रीजा के आक्रमण में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने दमदार वापसी की। श्रीजा ने शानदार सर्विस करते हुए झेंक को दबाव में डाला और इसका फायदा उठाया। झेंग ने भी वापसी की कोशिश की लेकिन इस गेम में उनकी एक न चली। तीसरे गेम तो श्रीजा ने झेंक को एकतरफा हराया।
चौथे गेम को जीतने में भी श्रीजा को कोई परेशानी नहीं हुई। हालांकि, पांचवां मैच शानदार रहा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। अंत में जीत श्रीजा की हुई जो ये गेम के साथ-साथ मैच भी अपने नाम करने में सफल रहीं। पेरिस ओलंपिक से पहले कभी किसी टैनिस खिलाड़ी ने राउंड ऑफ़ 16 में जगह नहीं बनाई थी। लेकिन इस साल अकुला और मनिका बत्रा दोनों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 के पांचवें दिन आज बुधवार 30 जुलाई को पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत दिलाई है। महिला बैडमिंटन सिंगल्स के ग्रुप एम में पीवी सिंधु ने एस्तोनिया की कुबा को सीधे सेटों में हराते हुए एकतरफा जीत दर्ज की है। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने मालदीव्स की अब्दुल रज्जाक के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी।
आज एस्टोनिया की कुबा के खिलाफ सिंधु ने काफी धमाकेदार शुरुआत करते मैच में एकतरफा बढ़त बनाई और पहला गेम आसानी से 21-5 के बड़े अंतर से जीता लिया। इसके बाद सिंधु ने लय बरकरार रखी और दूसरा गेम 21-10 के अंतर से जीत लिया। उन्होंने कुबा को महज 34 मिनट में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 3 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया। इसी के साथ इस भारतीय शटलर ने राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली है।
लक्ष्य ने क्रिस्टी के खिलाफ पहले गेम में 8-1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए पहले स्कोर 8-8 से बराबर किया, फिर पहले मिड-वे ब्रेक में 11-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक वक्त स्कोर 18-18 की बराबरी पर भी आ गया था। हालांकि, तब लक्ष्य ने अपनी नब्ज पर काबू पाते हुए खुद को कूल रखते हुए 21-18 से जीत हासिल की। पहला गेम जीतने के बाद लक्ष्य ने दूसरे गेम में भी बेहतरीन शुरुआत की।
दूसरे गेम में लक्ष्य ने अपनी लय जारी रखी, जबकि दूसरी तरफ क्रिस्टी संघर्ष करते हुए नजर आए। आक्रामक लय में दिख रहे भारतीय शटलर ने शुरुआत में ही 11-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद लक्ष्य ने निरंतरता से बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा और उनके खेल का विपक्षी शटलर के पास कोई जवाब नहीं दिखा। आखिरकार लक्ष्य ने दूसरा गेम अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
यह लक्ष्य की क्रिस्टी के खिलाफ सिर्फ दूसरी जीत है, जबकि उन्होंने इस इंडोनेशियाई शटलर के विरुद्ध 4 मैच हारे हुए थे। इससे पहले पीवी सिंधू ग्रुप स्टेज का अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एस्टोनिया की क्रिस्टीन कूबा को 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट और दूसरा गेम 19 मिनट में अपने नाम किया। अब सिंधू के लिए आगे की राह मुश्किल होगी। नॉकआउट में एक भी हार बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
-Legend News
Recent Comments