रिपोर्ट : LegendNews
फलस्तीन का दावा: गाजा के स्कूलों पर इसराइल ने फिर हमला किया, कई लोग मरे
फलस्तीन के बचाव दल और फलस्तीनी मीडिया के अनुसार गाजा स्थित स्कूलों पर इसराइल ने फिर हमला किया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है. बचाव दल का कहना है कि मारे गए लोगों में कुछ विस्थापित लोग थे, जो स्कूल में शरण लिए हुए थे.
इसराइल डिफेंस फोर्सेस ने हमले की पुष्टि की है. आईडीएफ का कहना है कि उन्होंने ग़ज़ा के स्कूलों से संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया है. इस सप्ताह में इसराइल ने तीसरी बार स्कूलों को निशाना बनाकर हमला किया है.
आईडीएफ का कहना है कि उन स्कूलों का इस्तेमाल हमास अपने लड़ाकों को छिपाने और इसराइल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने के कमांड सेंटर के रूप में कर रहा था.
सोशल मीडिया पर दिख रही फुटेज में बचाव दल को शवों को बाहर निकालते देखा जा सकता है, इनमें बच्चे भी शामिल हैं.
फलस्तीनी मीडिया का कहना है कि इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं. फलस्तीन सिविल डिफेंस के प्रवक्ता का कहना है कि मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
-Legend News
Recent Comments