रिपोर्ट : LegendNews
पाकिस्तान में राष्ट्रपति जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नहर परियोजना को लेकर जनता का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर गुस्साई भीड़ ने लाठियों और हाथों से हमला कर दिया। हमले का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसने पाकिस्तान की राजनीति और आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आसिफा भुट्टो शुक्रवार को कराची से नवाबशाह की ओर जा रही थीं। रास्ते में विवादित नहर परियोजना और कॉर्पोरेट खेती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उनका काफिला रोक लिया। भीड़ ने नारेबाजी की और कुछ ने गाड़ियों पर लाठियों से वार किया। हालांकि पुलिस और सुरक्षा दल ने तुरंत हरकत में आते हुए आसिफा को सुरक्षित वहां से निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि यह हमला एक मिनट से भी कम समय के लिए हुआ और किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।
हमले के पीछे क्या है वजह? पाकिस्तान सरकार सिंध नदी पर एक नई नहर परियोजना लाने की योजना बना रही है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों को डर है कि यह परियोजना स्थानीय जमीनों को छीनकर कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देगी और पारंपरिक किसान तबाह हो जाएंगे।
- Legend News
Recent Comments