रिपोर्ट : LegendNews
पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार का आरोप, ट्रेन अपहरण कांड में भारत का हाथ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन अपहरण कांड के बाग भारत पर अनर्लग आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान जिसने दशकों से आतंकवादियों को पाला पोसा है और दर्जनों आतंकी संगठन बनाए हैं, लोगों में जिहाद का जहर भरा है, वो अब भारत के खिलाफ बेहूदे आरोप लगा रहा है। शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि 'ट्रेन अपहरण कांड के पीछे भारत का हाथ है।' उन्होंने डॉन से बात करते हुए कहा है कि "अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन्हें ऑपरेट कर रहा है।" राणा सनाउल्लाह से डॉन के एंकर ने पूछा था कि क्या अफगानिस्तान के अंदर तहरीक-ए-तालिबान (TTP) से बलूचों को मदद मिलती है, क्या इनके आपस में संबंध हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राणा सनाउल्लाह ने कहा कि "ये इंडिया कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है। और उसके बाद उन्हें सेफ हेवन अफगानिस्तान में मिला है।"
उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में बैठकर वो हर किस्म की प्लानिंग करते हैं। पाकिस्तान दुश्मन लोग हैं। इसमें तो अब दूसरी राय ही नहीं है। इसमें कोई सियासी मसला या एजेंडा नहीं है।" राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हां, भारत दोनों (TTP और BLA) का समर्थन कर रहा है और उनके पास अफगानिस्तान जैसा सुरक्षित ठिकाना है। अफगानिस्तान में घात लगाने की सुविधा होने के कारण उनके ऑपरेशन बढ़ गए हैं। तालिबान के सत्ता में आने से पहले ये घात लगाने की सुविधा उनके पास नहीं थी। हमने अफगानिस्तान को सरकार के स्तर पर कहा है कि वह यह सब बंद करे, नहीं तो हम वहां आकर इन घात लगाने वालों को निशाना बनाएंगे।"
पाकिस्तान के जहरीले आरोप
ये वही पाकिस्तान है जिसने तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद जश्न मनाए थे। उस वक्त पाकिस्तान ने कहा था कि तालिबान आने के बाद भारत के पैर अफगानिस्तान से हमेशा के लिए उखड़ गये हैं। और अब यही पाकिस्तान कह रहा है कि तालिबान आने के बाद भारत को सुविधाएं दी जा रही हैं। झूठ बोलने अपनी अवाम को अंधेरे में रखने में पाकिस्तान का कोई सानी नहीं है। पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा के युवाओं में सालों से जिहाद का जहर भरा है। पाकिस्तान ने ही तालिबान का निर्माण किया है और अब वही पाकिस्तान, तालिबान के संबंध भारत से जोड़ रहा है। पाकिस्तान की सरकार अभी भी कई आतंकवादी संगठनों को पाल पोस रही है, ताकि कश्मीर में और भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके लेकिन जब खुद के पाले हुए सांप उसे डंस रहे हैं, तो वो भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।
-Legend News
Recent Comments