बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक होने के बाद वैश्विक आलोचनाओं के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज क्वेटा की यात्रा करने वाले हैं, जहां वो आतंकी हमले के पीड़ितों के दर्द को बांटने की कोशिश करेंगे। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। 
प्रधानमंत्री का यह दौरा तब हो रहा है जब पाकिस्ताी सुरक्षा बलों ने जाफर एक्सप्रेस को आजाद करवाने का दावा किया है। सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन के दौरान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के 33 चरमपंथियों को मारने का दावा किया है। हालांकि पाकिस्तानी सेना को कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 
जाफर एक्सप्रेस में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे जिन्हें बंधक बना लिया गया था। अपहरण के फौरन बाद BLA ने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बलूच लोगों को ट्रेन से आजाद कर दिया था। हालांकि पाकिस्तानी सेना के दावे के खिलाफ बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना के 154 जवान अभी भी उनके कब्जे में हैं। जिससे कनफ्यूजन की स्थिति बन गई है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है। 
ऑपरेशन को लेकर पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा?
पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि "सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में भाग लिया, जो सैटेलाइट फोन के माध्यम से अफगानिस्तान में स्थित अपने मददगारों और मास्टरमाइंड के संपर्क में थे।" 
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ), विशेष सेवा समूह (एसएसजी), सेना और फ्रंटियर कोर (एफसी) की इकाइयों ने अभियान में भाग लिया था। प्रवक्ता ने कहा कि सभी बंधकों को आजाद करवा लिया गया है, लेकिन ऑपरेशन के दौरान 21 यात्री मारे गये हैं। सेना ने कहा है कि बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में हुए हमले के दौरान चार एफसी कर्मी भी मारे गये गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि "जिसने भी यह किया है, उसे ढूंढ़कर इंसाफ के कठघरे में लाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर बंधकों के पास मौजूद थे और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, जिन्हें स्नाइपर्स ने मार गिराया। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).