रिपोर्ट : LegendNews
पाक क्रिकेटर बाबर ने विराट कोहली को लेकर कहा, यह वक़्त भी गुज़र जाएगा
पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की है. विराट कोहली के साथ फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “यह (वक़्त) भी गुज़र जाएगा. मज़बूत बने रहें.” बाबर आज़म ने विराट कोहली को लीजेंड बताया था आज के दौर में अक्सर बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से की जाती है जिनके रिकॉर्ड्स अब आज़म तोड़ते जा रहे हैं.
साल 2019 में जब एक शानदार पारी के बाद किसी पत्रकार ने बाबर की तुलना विराट कोहली से की थी तो बाबर आज़म ने कहा था कि "ये तुलना ठीक नहीं है, मैं एक छोटा खिलाड़ी हूँ जबकि कोहली एक लेजेंड हैं."
ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
33 साल के कोहली ने इस दौरान 100 से ज़्यादा पारियां खेली हैं, जिनमें 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी-20 के अलावा 37 आईपीएल के मुक़ाबले शामिल हैं, जिनमें वे शतक नहीं बना सके हैं.
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 70 शतक कोई मामूली उपलब्धि भी नहीं है लेकिन करियर का 71वां इंटरनेशनल शतक मानो उनके पास आने से कतरा रहा है. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एजबेस्टन टेस्ट से लेकर पहले वनडे तक कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं, इसके बाद उनकी टीम में मौजूदगी तक पर सवाल उठ रहे हैं.
एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारत ने लेस्टरशर काउंटी के ख़िलाफ़ एक अभ्यास मैचा खेला था, उसमें कोहली अपने रंग में दिख रहे थे, पहली पारी में 33 रन बनाने के बाद कोहली ने दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे. लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में कोहली में महज 11 और 20 रन बना सके.
इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं कोहली आईपीएल में भी बहुत बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस सीजन की 16 पारियों में उन्होंने महज 341 रन बनाए और इस दौरान उनकी बल्लेबाज़ी की स्ट्राइक रेट भी 116 से कम की रही, जो उनके बेहतरीन से काफ़ी कम माना जाएगा.
Compiled: Legend New
Recent Comments