रिपोर्ट : LegendNews
ओवैसी का तेजस्वी को संदेश: मोदी-नीतीश को रोकना है तो हमारा हाथ थामना होगा
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी बिहार चुनाव के बीच एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, हम उन्हें बता रहे हैं कि हमें क्या चाहिए फिर भी वो (राजद) हमसे बात करने को तैयार नहीं हैं. बिहार के लोगों को मालूम हो गया है कि कौन मोदी-नीतीश की सरकार को बनने से रोकना चाहता है और कौन उन्हें सरकार बनाने में मदद कर रहा है.
उन्होंने राजद पार्टी का नाम लेते हुए कहा, तुम्हारी नादानी तुम्हें नुकसान पहुंचाएगी और तुम्हारा ग़ुरूर तुम्हें कमज़ोर कर देगा. तुम्हें लगता है कि तुम सब कुछ कर जाओगे लेकिन तुम नहीं कर सकते.
उन्होंने आगे कहा, तुम्हें(राजद) अगर बिहार में नीतीश-मोदी सरकार को रोकना है तो आपको ओवैसी और अख्तरुल ईमान का हाथ पकड़ना पड़ेगा.
इससे पहले रविवार को चुनाव आयोग ने बिहार के पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी हो गई है.
-Legend News

Recent Comments