दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए बालीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 26 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। मामला सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है। 
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर चार्जशीट पर पटियाला हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक्ट्रेस को 26 सितंबर को पेश होने के लिए कोर्ट ने समन जारी किया है। ईडी ने जैकलीन फर्नांडीस को सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले की चार्जशीट में आरोपी बनाया था। ईडी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। जानकारी के मुताबिक यह चार्जशीट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत दायर की गई थी। 
गौरतलब है कि जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर का अफेयर था। दोनों की कई इंटीमेट तस्वीरें भी लीक हुई है। वहीं सुकेश चंद्रशेखर ने भी अपने लेटर में स्वीकार किया है कि वह जैकलीन फर्नांडिस को डेट कर रहे थे। सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को किस करते भी नजर आए है। जैकलीन को ईडी ने हवाला मामले के कारण देश छोड़ने पर भी रोक लगा रखी है। इअके अलावा वह जैकलीन को सुकेश द्वारा मिले उपहार भी जब्त कर चुका है। 
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसने लैविश लाइफस्टाइल जीने के लिए 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था। बेंगलुरु में ठगी करने के बाद उसने चेन्नई और दूसरे शहरों में भी लोगों को निशाना बनाया। उसके निशाने पर टॉप पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रहे हैं।
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).