ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है। यह फैसला इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने लिया है। रोहिदास को ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था। यह घटना मैच के दूसरे क्वार्टर में हुई थी। तब करीब 42 मिनट का खेल बाकी थी। अमित की स्टिक से एक विरोधी खिलाड़ी को चोट लग गई थी। 10 खिलाड़ियों से खेलते हुए ही भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ंत
भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी के खिलाफ खेलना है। जर्मनी हॉकी की वर्ल्ड चैंपियन है। इस मैच में अमित रोहिदास नहीं खेल पाएंगे। अमित का निलंबन हॉकी टीम के लिए एक बड़ा झटका है। डिफेंडर ने अब तक ओलंपिक में भारत के हर मैच में शुरुआत की थी और टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। 31 साल के इस डिफेंडर को 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अभी तक 184 मुकाबले खेल चुके हैं। 
15 खिलाड़ी से ही खेलना पड़ेगा
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने एक बयान जारी कर कहा, 'अमित (भारत के खिलाड़ी नंबर 30) को FIH आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक (1) मैच के लिए निलंबित किया गया है। यह घटना 4 अगस्त 2024 को भारत और ब्रिटेन के बीच मैच नंबर M32 के दौरान हुई थी। निलंबन मैच नंबर M35 पर लागू होता है जो 6 अगस्त 2024 को होगा, जहां रोहिदास अमित भाग नहीं लेंगे। भारत केवल 15 खिलाड़ियों के दस्ते के साथ खेलेगा।' 
हॉकी इंडिया ने अमित को दिखाए गए रेड कार्ड के बाद अंपायरिंग के स्तार पर चिंता जताई है। हॉकी इंडिया ने वीडियो अंपायर रिव्यू में असंगति, गोलपोस्ट के पीछे से ब्रिटेन के गोलकीपर को कोचिंग देने और उनके गोलकीपर द्वारा वीडियो टैबलेट के इस्तेमाल के बारे में शिकायत की गई थी।  
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).