रिपोर्ट : LegendNews
ओलंपिक 2028: क्रिकेट के महिला और पुरुष वर्ग में हिस्सा लेंगी छह-छह टीमें
अगले ओलंपिक खेलों में होने वाले क्रिकेट के मुकाबलों में महिला और पुरुष वर्ग में छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी. ये टीमें कौन सी होंगी इसकी घोषणा फिलहाल नहीं की गई है. ओलंपिक्स में क्रिकेट आखिरी बार सन 1900 में पेरिस में खेला गया था. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के मुताबिक इसमें मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करने की मंजूरीर दो साल पहले ही दी थी.
क्रिकेट के अलावा चार और नये खेल इस बार के ओलंपिक में शामिल किए जा रहे हैं. क्रिकेट की वापसी 1900 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार हो रही, जब सिर्फ एक ही मैच खेला गया था. इस बार आईसीसी और आईओसी की साझेदारी से क्रिकेट को ओलंपिक के मंच पर नई पहचान मिलेगी.
अमेरिका जो 2028 ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है, आमतौर पर टीम खेलों में सीधी एंट्री पाता है लेकिन अमेरिका अभी तक आईसीसी का फुल मेंबर नहीं है इसलिए इसे लेकर संशय बना हुआ है.
ये हैं- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लेक्रोस और स्क्वॉश.
क्रिकेट के ये मैच कहां होंगे, इस बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
-Legend News
Recent Comments