आजकल सोशल मीडिया पर कभी किसी फिल्म तो कभी किसी एक्टर के 'बायकॉट' का ट्रेंड आम बात है। अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' तो आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर स्टार्स को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्रेंड पर आलिया भट्ट ने 'ड्रार्लिंग्स' के प्रमोशन में ये तक कह डाला था कि हमें इन बायकॉट का ही बायकॉट कर देना चाहिए। सबसे ज्यादा इन दिनों आमिर खान को उनके पुराने बयानों की वजह से ट्रोल किया गया। इस वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' के बहिष्कार करने की सोशल मीडिया पर मांग उठी। अब पहली बार 'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने बायकॉट और ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है। 
'लाल सिंह चड्ढा' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में जवाब दे दिया है। उन्होंने लिखा, मुझे बताया गया है कि आमिर खान को ट्रोल करने पर ट्रोल आर्मी को पैसे मिलते हैं। ये तो बहुत ही गलत बात है और अनफेयर भी है। 
कौन हैं अद्वैत चंदन
अद्वैत चंदन ने आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' से डेब्यू किया था। इससे पहले वह आमिर खान की 'तारे जमीन पर' और 'धोबी घाट 'में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं। सीक्रेट सुपरस्टार का स्क्रीनप्ले भी अद्वैत किया था।
क्यों हो रही है 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट की मांग
'लाल सिंह चड्ढा' को यूजर्स ने आड़े हाथ लेने के लिए आमिर खान के साल 2015 के इंटरव्यू को निकाला। जब आमिर खान ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने कहा था कि देश की असहिष्णुता बढ़ रही है और उन्हें देश से मूव करना चाहिए। इस बयान को निकाल कर यूजर्स ने एक्टर को खूब ट्रोल किया।
आमिर खान ने कहा, मैं देश से करता हूं प्यार
आमिर खान ने इस पूरे मामले पर पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा था, बायकॉट बॉलीवुड...बायकॉट आमिर खान... बायकॉट Laal Singh Chaddha। मुझे ये सब देखकर बहुत दुख होता है। लोगों को लगता है कि मैं देश से प्यार नहीं करता हूं। लेकिन ऐसा नहीं है ये बिल्कुल गलत है। मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं। 
कब होगी लाल सिंह चड्ढा रिलीज 
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। 'लाल सिंह चड्ढा' रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अक्षय कुमार की रक्षा बंधन भी क्लैश हो रही है।
-Compiled by Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).