रिपोर्ट : LegendNews
अब अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में दिखाई देगा तमन्ना भाटिया के डांस का जलवा
बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए तमन्ना भाटिया जानी जाती हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन कुछ मूवीज में उनके आइटम नंबर को सिनेमा लवर्स का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। स्त्री 2 में तमन्ना का कैमियो रोल काफी सुर्खियों में आया था। इसमें 'आज की रात' सॉन्ग पर उन्होंने दमदार डांस परफॉर्मेंस दी। इसके बाद अब तमन्ना के डांस का जलवा अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 में भी देखने को मिला है।
नशा सॉन्ग हुआ आउट
तमन्ना भाटिया का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो अपने डांस मूव्स से लोगों के दिलों की धड़कनों को तेज कर देती हैं। इन दिनों वह कई फिल्मों में डांस नंबर देती नजर आ रही हैं। अब अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का नया गाना नशा रिलीज हुआ है। इसमें तमन्ना का एनर्जेटिक डांस देखकर फैंस की निगाहें थम गई हैं।
इस सॉन्ग का वीडियो देखने के बाद सिनेमा लवर्स पर एक्ट्रेस के डांस का नशा हो गया है। कातिलाना अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स से एक्ट्रेस ने लोगों को इंप्रेस किया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही सॉन्ग छा गया है।
-Legend News
Recent Comments