रिपोर्ट : LegendNews
अब टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं सौरव गांगुली, राजनीति में आने से इंकार
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने PTI को दिए इंटरव्यू में यह इच्छा जाहिर की। उन्होंने राजनीति में आने से साफ इंकार कर दिया। इसके अलावा पूर्व BCCI अध्यक्ष ने गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी बात की।
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
कोचिंग के सवाल पर गांगुली ने कहा- मैंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। मैं बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का अध्यक्ष बना और फिर BCCI अध्यक्ष। मुझे कभी समय नहीं मिला, लेकिन देखते हैं फ्यूचर में क्या होता है। मैं अभी 50 साल का हूं और मौका मिलने पर भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हूं। देखते हैं भविष्य में क्या होता है।
गौतम अच्छा काम कर रहे
गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की खूब तारीफ की। गांगुली ने कहा- गौतम अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारते हुए थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के साथ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। यह एक बड़ी सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) होने जा रही है।
गांगुली का क्रिकेट करियर लगभग 16 साल का रहा
गांगुली ने 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और 1996 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू करते हुए 131 रन की शानदार पारी खेली। गांगुली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन और 311 वनडे में 11,363 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक जड़े। उनका वनडे में बेस्ट स्कोर 183 रन रहा, जो उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
वह साल 2000 में भारत के कप्तान बने। गांगुली की कप्तानी में भारत ने विदेशों में कई ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीते और 2003 वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया। 2002 में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती। उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
2019 से 2022 तक BCCI के अध्यक्ष रहे गांगुली ने 2000 से 2005 तक नेशनल टीम की कप्तानी की और बाद में 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 35वें अध्यक्ष के रूप में काम किया। इससे पहले, वे 2015 से 2019 तक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। वे 2021 में ICC मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष बने थे। उन्हें अनिल कुंबले की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था।
गांगुली कोच चुनने वाली समिति का भी हिस्सा थे। 2017 में रवि शास्त्री को मुख्य कोच चुनने वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में गांगुली सदस्य थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल थे।
गौतम गंभीर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच
फिलहाल गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में यह जिम्मेदारी संभाली थी। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।
-Legend News
Recent Comments