ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वक्फ बोर्ड से जुड़े कुछ लोगों ने संपत्तियों को गलत तरीकों से बेच दिया। वक्फ संपत्तियां जनकल्याण के लिए थीं, लेकिन भू-माफियाओं से मिलीभगत करके गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों के सपनों को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा कि हर एक इंच जमीन वापस ली जाएगी। मौलाना रजवी ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि उनका सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
मौलाना रजवी के इन बयानों से महाकुंभ के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश और वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता का संकल्प झलकता है। यह पहल आपसी प्रेम और सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है। 
मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ को अमन और शांति के साथ संपन्न होने की कामना की। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश देने की अपील की है।
मुस्लिम मोहल्लों से श्रद्धालुओं का स्वागत करने की अपील
मौलाना रजवी ने प्रयागराज के मुस्लिम निवासियों से आग्रह किया कि वे उन मोहल्लों और गांवों से गुजरने वाले श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देंगे। इस्लाम ने हमेशा रवादारी, प्रेम, और भाईचारे की शिक्षा दी है। पैगंबर-ए-इस्लाम ने भी मोहब्बत और इंसानियत की मिसाल पेश की है। 
मुख्यमंत्री योगी की व्यवस्थाओं की सराहना
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए शानदार रहने और भोजन की व्यवस्था की है। यह करोड़ों लोगों के लिए एक बड़ा प्रयास है और इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).