रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका में हमारा देसी झोला बना लक्जरी आइटम, 48 डॉलर में बेच रहा है नॉर्डस्ट्रॉम
हमारे यहां मुफ्त में मिलने वाला झोला अमेरिका में “इको-फ्रेंडली स्टाइल स्टेटमेंट” बनाकर बेचा जा रहा है। वहां इसे “Organic Tote Bag” का तमगा दे दिया गया है, और कीमत सुनकर तो आपका सिर चकरा जाएगा और हो सका है कि आप गश खाकर गिर पड़ें। हमारे घर में ऐसे ही पड़े रहने वाले झोले को मशहूर लग्जरी स्टोर नॉर्डस्ट्रॉम 48 डॉलर यानी करीब 4100 रुपये में बेच रहा है। इतने में तो हमारे यहां एक महीने के लिए गर का राशन आ जाएगा और ये झोला भी मुफ्त मिल जाएगा। अमेरिका में ये झोला किसी बुटीक में “हैंडल विद केयर” टैग के साथ लटक रहा है, जैसे कोई डिजाइनर बैग हो। उस झोले को देखें तो उस पर रमेश स्पेशल नमकीन लिखा हुआ है।
झोले को बिकते देख लोगों ने कमेंट कर ली चुटकी
इस झोले का स्क्रीनशॉट एक इंडियन यूजर ने अपने एक्स हैंडल @pitdesi से शेयर किया है। जिसमें उसने बताया कि जो झोला हमारे यहां मुफ्त में मिल जाता है, वह अमेरिका में 4100 रुपए में बेचा जा रहा है। यूजर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमारे यहां 50 रुपये में इससे दोगुना बड़ा झोला मिल जाता है, और वो भी भारी सामान झेलने वाला!” एक ने तो तंज कसते हुए कहा, “अमेरिका, तू भारत से कितना पीछे है रे!” एक और यूजर ने चुटकी ली, “क्या अमेरिका बनेगा रे तू? एक थैला भी खुद से नहीं बना सकता!” हंसी-मजाक के बीच लोग ये भी कह रहे हैं कि देसी झोले का ये ग्लोबल ग्लैमर देखकर गर्व हो रहा है।
- Legend News
Recent Comments