रिपोर्ट : LegendNews
राहुल और सोनिया पर शिकंजा: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने दायर की चार्जशीट
ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में सैम पित्रोदा का भी नाम शामिल है. ईडी ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है.
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट) दाखिल की है. इस चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं.
यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा में एक रियल एस्टेट डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जांच एजेंसी की ओर से पूछताछ के कुछ घंटों बाद दाखिल की गई.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडिया की अभी तक करीब 751.9 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी जब्त की है. आरोप है कि करोड़ों की कीमत की ये प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित आय से खरीदी गई थी. ईडी ने PMLA के तहत जब्ती की ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की है.
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने कहा, नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते.
नेशनल हेराल्ड मामला क्या है?
नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक था। इसे असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी एजेएल द्वारा प्रकाशित किया जाता था। 2008 में वित्तीय संकट के बाद समाचार पत्र बंद हो गया और यहीं से इस विवाद की शुरुआत हुई। 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड वाईआईएल नामक कंपनी बनी। इसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38% हिस्सेदारी है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में आरोप लगाया कि वाईआईएल ने एजेएल की 2000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को मात्र 50 लाख रुपये में हासिल कर लिया और यह धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है।
-Legend News
Recent Comments
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:22:10
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:22:54
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:25:35
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:26:13
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:26:53
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:27:32
Ok
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:28:13
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:28:51
Ok
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:29:34
Sury kirnat sat rang ahe
Surendra चतुर्वेदी
2025-04-15 11:30:12
Ok