न्यूज़ीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. उनके रिटायरमेंट की जानकारी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने दी है.
विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 93 टी20 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने कुल 2575 रन बनाए.
विलियमसन ने 2011 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 75 मैचों में टीम की कप्तानी की. उनकी अगुवाई में टीम ने दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल (2016 और 2022) और एक बार फ़ाइनल (2021) में जगह बनाई.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुताबिक़, विलियमसन ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि उन्हें लगा कि छोटे फ़ॉर्मेट से अलग होने का यही सही समय है.
उन्होंने कहा, यह ऐसा कुछ है जिसका हिस्सा बनना मुझे लंबे समय से पसंद रहा है और मैं इन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे लिए और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को आगे आने वाली सिरीज़ और अपने अगले बड़े टारगेट यानी टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्लियरिटी मिलेगी.
विलियमसन ने कहा, टी20 में हमारे पास बहुत सारा टैलेंट मौजूद है और आने वाला समय इन खिलाड़ियों को अधिक क्रिकेट खेलने और वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने में अहम रहेगा.
केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर की तारीफ़ करते हुए कहा, मिच शानदार कप्तान और लीडर हैं. उन्होंने इस टीम के साथ वाक़ई बेहतरीन काम किया है. अब इस फ़ॉर्मेट में ब्लैक कैप्स (न्यूज़ीलैंड मेन्स टीम) को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी उन्हीं की है और मैं बाहर से उनका समर्थन करता रहूंगा. 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).