बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु स्टारर अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी का नया ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया है. नए ट्रेलर में वरुण धवन एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
प्राइम वीडियो ने मच अवेटेड सीरीज, सिटाडेल: हनी बनी का दूसरा ट्रेलर भी जारी किया है. सिटाडेल की दुनिया से बनी इस इंडियन सीरीज के डायरेक्शन की कमान राज और डीके ने संभाली है. सीता आर. मेनन, और राज और डीके द्वारा लिखी इस सीरीज को D2R फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने बनाया है. एक्शन, प्रेम, कहासुनी और रोमांच से भरपूर ये ट्रेलर आपका दिल जीत लेटगा. 
ट्रेलर में दिखा दमदार एक्शन
सामने आए वरुण और सामंथा की सीरीज के इस ट्रेलर में दोनों लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सीरीज में उन्हें साथी एजेंट होने के अलावा एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में दिखाया गया है. सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है. एक्ट्रेस बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं. इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट हैय एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है, किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है. 
हॉलीवुड सीरीज की कॉपी है ‘सिटाडेल’
‘सिटाडेल: हनी बनी’ हॉलीवुड में बनी सीरीज ‘सिटाडेल’ की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है. 
बता दें कि सामंथा ने ये भी बताया था कि सीरीज के हर एक कैरेक्टर वास्तव में भरोसेमंद हैं, जो कि असाधारण परिस्थितियों में रखे गए सामान्य लोग हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए ये भी बताया था कि ‘सिटाडेल’ ने उन्हें बहुत अट्रेक्ट किया था.
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).