अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों चर्चाओं में हैं। इनकी चर्चा का कारण है कि इन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद में एमबीए के लिए दाखिला लिया है। 26 साल की नव्या को बच्चन परिवार के साथ अक्सर देखा जाता है। 
दूसरी ओर अब नव्या के बिजनेस और इनकी संपत्ति को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि नव्या करोड़ों रुपये की मालकिन हैं। साथ ही वह अपने पिता की एक कंपनी में पार्टनर हैं। वह कई और बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं। 
40 हजार करोड़ रुपये की कंपनी में हिस्सेदारी
नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं। यह एक इंजीनियरिंग फर्म है। नव्या ने अपने पिता के बिजनेस में भी कदम रखा है। नव्या की कृषि के क्षेत्र में मौजूद एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 0.02% हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू 7 करोड़ रुपये है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की मार्केट वैल्यू करीब 40 हजार करोड़ रुपये है।
अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट किया 50 करोड़ का बंगला
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन (नव्या की मां) को पिछले साल नवंबर में जूहू स्थित 50 करोड़ रुपये का बंगला गिफ्ट किया था। प्रतिक्षा नाम का यह बंगला 17 हजार स्क्वेयर फुट में बना है। ऐसे में नव्या के हिस्से में यह पैतृक संपत्ति भी अपने भाई के साथ मिलेगी। इससे भी नव्या की संपत्ति में हिस्सा बढ़ेगा। इस बंगले के अलावा नव्या को अपने पिता की तरफ से दिल्ली और दूसरे शहरों में मौजूद पैतृक संपत्ति में भी हिस्सा मिलेगा। 
कितनी है नेटवर्थ?
नव्या की नेटवर्थ के बारे में बहुत सटीक जानकारी नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट में नव्या की नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपये बताई गई है। चूंकि नव्या कई कंपनियों की फाउंडर और को-फाउंडर है और पिता के बिजेनस में हिस्सेदार हैं, ऐसे में उनकी नेटवर्थ ज्यादा हो सकती है। इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार नव्या का पर्सनल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये हो सकती है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).