रिपोर्ट : LegendNews
फर्जी हिंदू नाम से धार्मिक आयोजनों को नष्ट-भ्रष्ट करने वालों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
मथुरा। फर्जी हिंदू नाम रखकर सनातन धर्म के आयोजनों को धर्म विशेष के लोग भ्रष्ट कर रहे हैं, इससे आक्रोषित राष्ट्रीय हिंदुत्व कला एकता संगठन, काशी विद्वत परिषद तथा धर्माचार्य संघ के द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया तथा नाम जिहाद फैलाने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ये लोग न केवल धर्म के लिए खतरा है बल्कि समाज व देश की सुरक्षा के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं।
हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि सनातन धर्म हम सनातनियों की आस्था का केन्द्र हैं, धर्म विशेष के लोगों के द्वारा हमारे धार्मिक आयोजनों की मर्यादाओं का अपमान किया जा रहा है। यह हमारे धार्मिक आयोजन जैसे भागवत कथा, राम कथा, भजन संध्या एवं अन्य भजन कीर्तन, देवी जागरण, माता की चौकी जैसे पवित्र आयोजनों में नाम और पहचान छिपाकर जाते हैं।
जिस पहचान से हिन्दू धर्मिक आयोजन करते हैं, उन्हीं नामों के बनवा रखे हैं फ़र्ज़ी आधार कार्ड
इतना ही नहीं ये छद्म लोग अयोजकों द्वारा लगाए गए तिलक को मिटा देते हैं, सम्मान में जो देवी देवताओं की छवि के मोमेंटम और चित्रपट मिलते है, उन्हें भी वहीं छोड़ जाते हैं। ये मांसभक्षी हैं, जहां पवित्र अनुष्ठानिक आयोजनों मैं स्वयं आयोजक लहसुन प्याज़ तक नहीं खाते, वहां इन मांसभक्षियों का आना उचित नहीं है। इन्होंने फ़र्ज़ी हिन्दू नाम रखे हुए हैं, जिस पहचान से ये हिन्दू धर्मिक आयोजन करते हैं, उन्हीं नामों से फ़र्ज़ी आधार कार्ड भी बनवा रखे हैं। नाम जिहाद के साथ, वैचारिक जिहाद और लव जिहाद भी धार्मिक कार्यों के माध्यम से फैलाया जा रहा है।
आज वृन्दावन के संत, धर्माचार्यों, आचार्य, ब्राह्मण संगठन के कार्यकर्ता एवं वृन्दावन, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ एवं आस पास के सैकड़ों सनातनियों ने एसएसपी साहब और डीएम साहब को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारी मांगें है कि अगर आपको हमारे पवित्र कार्यक्रमों में आना है, तो वास्तविक नाम और आपका जो स्वरूप है जालीदार टोपी लगाकर धर्म की मर्यादाओं को ध्यान मैं रखकर आप कार्य कर सकते हैं। हमें उसमें कोई आपत्ति नहीं ताकि हमारी बहन बेटियों को आपके बारे में और आपके धर्म के बारे सब पता रहे।
इसी के साथ मीडिया से करते हुए हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कहा कि जब आप इतने सालों से भजन गायन, भागवत कथा और आदि कार्यक्रमों में इतने सालों से काम कर रहे हो तो आज तक आपने अपने घर पर सुंदर कांड, भागवत, जागरण जैसे पवित्र कार्यक्रम क्यों नहीं कराए। अगर ये भी नहीं कर सकते तो शनिवार के शनिवार आप मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ ही शुरू कर दो, हम मान जाएंगे कि आप भाईचारा निभा रहे हैं।
- Legend News
Recent Comments