रिपोर्ट : LegendNews
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के ठप होने का कारण मस्क ने साइबर हमला बताया
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (जो पहले ट्वीटर था) पर सोमवार को एक "बड़ा साइबर हमला" हुआ है.
अमेरिका और यूके समेत दुनिया भर के कई हिस्सों में सेवा बंद होने की शिकायत के बाद मस्क ने सुझाया कि आगे भी हमला जारी रह सकता है.
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "हम पर रोज हमले होते हैं, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था."
उन्होंने कहा कि या तो कोई बड़ा समूह या कोई देश इसमें शामिल है.
मस्क का यह बयान तब आया जब प्लेटफ़ॉर्म आउटेज मॉनिटर डाउनडिटेक्टर ने कहा था कि उसे सोमवार को प्लेटफॉर्म को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में अमेरिकी यूजर्स की ओर से हज़ारों शिकायत मिली थीं.
सोमवार को हुई रुकावटों के दौरान जब कई यूजर्स प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने और इसके ऐप, डेस्कटॉप साइट पर फीड रिफ्रेश करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें लोडिंग आइकन दिखाई दे रहा था.
-Legend News
Recent Comments