नई द‍िल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के पीछे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई और बांग्लादेशी आतंकी समूह का हाथ होने की जानकारी राज्य और केंद्रीय जांच एजेंसियों को मिली है क‍ि इस अशांति के पीछे खास प्लानिंग थी. वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को भड़काकर और छात्रों के वेश में सीमा पार से युवाओं की घुसपैठ कराकर इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक इन कट्टरपंथी ‘बाहरी तस्वों’ की पहचान पहले ही हो चुकी है.

बंगाल की खुफिया एजेंसी के मुताबिक, बांग्लादेश में हसीना सरकार के गिरने के बाद ढाका में लूट-हत्या और पुलिस पर हमलों का पैटर्न समशेरगंज, सुती, रघुनाथगंज, धूलियान में देखा गया है. कई क्षेत्रों से शिकायतें मिली हैं कि बंगाल में आईएसआई एजेंटों की आवाजाही बढ़ गई है. खबर है कि सीमावर्ती क्षेत्र में राष्ट्रविरोधी ताकतें ‘ट्रेनिंग’ दे रही हैं. उनके ट्रेनिंग को अशांति फैलाने वाले युवाओं का समर्थन हासिल है.

मदरसों में दी गई ट्रेनिंग
सवाल यह है कि ये कौन लोग हैं, जिसका जवाब है कि आतंकवादी संगठन एबीटी की ओर से संचालित अवैध या खारिजी मदरसों का प्रोडक्ट. इनमें से अधिकांश 18 साल से कम उम्र के हैं. उन्हें बताया गया है कि वक्फ संशोधन अधिनियम अल्पसंख्यकों के लिए कितना हानिकारक है, इस टूल का इस्तेमाल भारत और बंगाल की आंतरिक स्थिति को बिगाड़ने की योजना में किया गया है. राज्य खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि ऐसे सैकड़ों युवाओं को महीनों तक दिमाग में बैठाकर बांग्लादेश से बंगाल में तस्करी करके लाया गया है. उन्होंने ठिकाने के लिए मुर्शिदाबाद सीमा पर कुछ खारिजी मदरसों को चुना गया.

सवाल यह भी है कि इतने सारे बांग्लादेशी कैसे घुस आए और सीमा सुरक्षा बल को पता नहीं चल पाया

सूत्रों के मुताबिक इनमें बीस मौलवी हैं. बड़े पैमाने पर अराजकता फैलाने की योजना थी. सुती की नजदीकी सीमा का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया गया है. इन्होंने हिंसा फैलाने के लिए फरक्का, समशेरगंज, धुलियान, लालगोला इलाकों को चुना गया. कुछ अनधिकृत मदरसों में चरणबद्ध बैठकें और योजनाएं बनाई गईं, जिसमें तय किया गया कि पुलिस को निशाना बनाया जाना चाहिए. सुरक्षा बलों पर हमला करने से इलाके पर कब्जा करना आसान हो जाएगा.

हिंसा के पीछे आईएसआई और बांग्लादेशी आतंकी समूह
क्या इसके पीछे आईएसआई और बांग्लादेशी आतंकी समूह हैं, इसको लेकर खुफिया एजेंसियों के हाथ सुराग लग गए हैं. हमले को लेकर योजना बनाई गई थी कि पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया जाए, ताकि उनके पास भागने का कोई रास्ता न हो. यह देखा जाए कि हमलावरों की संख्या हमेशा पुलिस बल से अधिक हो. उस ब्लू-प्रिंट की तरह जंगीपुर अनुमंडल के रघुनाथगंज में हमला हुआ. पुलिस ने इसके पीछे के लोगों की पहचान शुरू कर दी है.

हिंसा के दौरान मौजूद स्थानीय पुलिस के अनुसार, इन लोगों को इलाके में कोई नहीं जानता. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर उतरकर इस उत्पात को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे क्योंकि हिंसा फैलाने वालों को इस इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया. वे ही आम लोगों के विरोध प्रदर्शन में सबसे पहले शामिल हुए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया.

बाहरी तत्वों की ओर से भड़काई गई हिंसा
बीएसएफ-डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने बीएसएफ को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई अशांति वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से शुरू हुई. ये हिंसा बांग्लादेश स्थित चरमपंथी समूह जमात-ए-इस्लामी से प्रभावित थी. बीएसएफ का मानना ​​है कि ये प्रदर्शन खुद से नहीं किया गया था, बल्कि बाहरी तत्वों की ओर से भड़काया गया था. ये हिंसा जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) जैसे चरमपंथी संगठनों के क्षेत्र में सक्रिय होने के बारे में पिछले अलर्ट से मेल खाती हैं.

SDPI सदस्यों ने पिछले कई दिनों से इलाके में मुस्लिम समाज के युवाओं को वक़्फ़ के नाम पर भड़काना शुरू कर दिया था

पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच में पता चल रहा है कि SDPI सदस्यों ने पिछले कई दिनों से इलाके में मुस्लिम समाज के युवाओं को वक़्फ़ के नाम पर भड़काना शुरू कर दिया था. 

इलाके में घर-घर जाकर जाकर एसडीपीआई के सदस्य वक़्फ़ संशोधन के ख़िलाफ़ आंदोलन के लिए युवाओं और बच्चों को भड़का रहे थे. मुस्लिम समाज के इन युवाओं और बच्चों को कहा जा रहा था कि सरकार वक़्फ़ के नाम पर मुसलमानों का सब कुछ छीन लेगी, इसके लिए आंदोलन करना होगा. 
इस दौरान तरह-तरह की भड़काऊ और उकसाने वाली बातें कही जा रही थीं. पुलिस के साथ झड़प में गोली लगने के बाद घायल इज़ाज़ अहमद की शनिवार को मुर्शिदाबाद के अस्पताल में मौत के बाद उनके परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि एसडीपीएआई की तरफ से मुर्शिदाबाद में मुहिम चलाई जा रही थी. 

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).