रिपोर्ट : LegendNews
मुंबई का हिट एंड रन केस: पुलिस का दावा, मिहिर शाह ने कबूल किया अपना गुनाह
बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले का मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने गुनार कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ली में रविवार को जब हादसा हुआ, तब वह गाड़ी ड्राइव कर रहा था। हालांकि उसने शराब के नशे में होने से इंकार किया है। मिहिर ने वर्ली में स्कूटी सवार दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसके साथ ड्राइवर राजर्षि बिदावत भी था। दोनों टक्कर के बाद भागे और बोनट में फंसी कावेरी 10 मीटर तक कार के साथ घिसटती रही।
60 घंटे बाद होटल से गिरफ्तार
राजर्षि को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मिहिर तीन दिनों तक कानून को छकाता रहा। मंगलवार को शिवसेना नेता के बेटे को पुलिस ने 60 घंटे बाद विरार के एक होटल से गिरफ्तार किया था। आरोपी मिहिर के दोस्त के फोन ऑन करने के बाद पुलिस को लोकेशन मिली थी। इस मामले में मिहिर के पिता शिवसेना नेता राजेश शाह को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें अगले दिन जमानत मिल गई थी।
पुलिस ने किया ये दावा
गिरफ्तारी के बाद बुधवार को मिहिर शाह को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस का दावा है कि मिहिर शाह ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि वर्ली में हादसे के दौरान वह बीएमडब्ल्यू ड्राइव कर रहा था। उसका ड्राइवर भी साथ था। हालांकि उसने नशे में होने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने जारी किया था लुक आउट नोटिस
बता दें कि मिहिर शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है। पुलिस राजेश शाह और ड्राइवर राजर्षि बिदावत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। राजेश शाह जमानत पर बाहर हैं जबकि मंगलवार को मुंबई की एक अदालत ने ड्राइवर की हिरासत 11 जुलाई तक बढ़ा दी है। मिहिर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी हुआ था। पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 11 टीमें बनाई थीं। साथ ही क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया था। आरोप है कि मिहिर नशे में था और वही गाड़ी चला रहा था। ड्राइवर बगल वाली सीट पर था। स्कूटर सवार कावेरी नखवा (45) और उनके पति को टक्कर मारी और कावेरी को घसीटा। कावेरी की मौत हो गई, पति का इलाज चल रहा है। मिहिर फरार हो गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजेश शाह ने अपने बेटे को भगाने में मदद की और गाड़ी को भी हटाने की साजिश रची।
-Legend News
Recent Comments