मध्यप्रदेश के गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी हुई। शनिवार (12 अप्रैल) को हुई घटना पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है। बागेश्वर बाबा ने सोमवार (14 अप्रैल) को कहा-जो लोग धार्मिक उत्सव के दौरान पथराव करते हैं, वे इंसान नहीं हैं। सरकार को उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। CM मोहन यादव जो मेरे बहुत प्रिय हैं, मैं उनसे दोषियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने को कहूंगा।

दोषियों पर बुलडोजर कार्रवाई हो 

धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से कहा-टेकरी सरकार हनुमान जी की भूमि है गुना। वहां इस प्रकार का कृत्य होना निंदनीय है। देश को तोड़ने वाले हिंदुओं को डराने के लिए विशेष मजहब के लोग अपने मजहब का भौकाल बनाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कर रहे हैं। जो लोग किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान पथराव करते हैं, न तो वो मनुष्य कहनाने लायक हैं और न ही जीने के लायक हैं। ऐसे लोगों को भारत सरकार को फांसी की सजा देनी चाहिए। जो किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाए ऐसे लोगों को दंड देना चाहिए। सीएम मोहन यादव जो मेरे बहुत प्रिय हैं, लाड़ले हैं। मैं उनसे दोषियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने को कहूंगा।
जानिए पूरी घटना 

गुना में शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जयंती पर शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में आगे डीजे चल रहा था और पीछे युवा नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। जुलूस 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और मस्जिद के सामने रुका। जुलूस के ऊपर किसी ने पत्थर फेंका। इसके बाद हालत बिगड़ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ा। 

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
 
भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर ने पुलिस से मामने की शिकायत की। पुलिस ने पुलिस ने पांच नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़, बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में समीर, सोनू, अनस, शकील, साहिल, सौरभ, तोईद, अतीक, विक्की पठान को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें विक्की और समीर पिता-पुत्र हैं।
 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).