रिपोर्ट : LegendNews
मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, सूचना-प्रसारण मंत्री ने की घोषणा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, ''मिथुन दा का फ़िल्मी सफ़र शानदार रहा है और यह हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दादा साहेब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने यह सम्मान महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए देने की घोषणा की है."
"मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 70वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवॉर्ड समारोह में आठ अक्तूबर को दिया जाएगा.''
मिथुन चक्रवर्ती हाल के सालों में बीजेपी के क़रीब आए हैं और चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार भी करते रहे हैं.
भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था.
मिथुन चक्रवर्ती ने दी प्रतिक्रिया
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भावुक प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है, "सच कहिए तो इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मेरे पास कोई भाषा नहीं है. न हँस सकता हूँ न ख़ुशी से रो सकता हूँ. मैं कोलकाता के फुटपाथ से आया था. उस व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान मिला है. मैंने तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी. मैं ये सम्मान अपने परिवार और प्रशंसकों को समर्पित करता रहा हूँ.''
मिथुन चक्रवर्ती हाल के सालों में बीजेपी के क़रीब आए हैं और चुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार भी करते रहे हैं.
भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. दादा साहेब फाल्के का पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था.
-Legend News
Recent Comments