मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत गुरुवार को के. डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के आडिटोरियम में करतल ध्वनि के बीच 511 छात्र-छात्राओं को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने स्मार्ट फोन (टैबलेट) वितरित किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि इन स्मार्ट फोनों का सकारात्मक प्रयोग करते हुए प्रदेश, देश तथा ब्रजभूमि के विकास में अपना महती योगदान दें। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ।    

मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने के. डी. मेडिकल कॉलेज, जीएल बजाज, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोटवन तथा संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया कि डिजी शक्ति के तहत डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना शुरू की गई है। मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक योजना किसी न किसी महान शख्सियत के नाम से इसलिए शुरू की जाती है ताकि छात्र-छात्राएं उनके कृतित्व से प्रेरणा लेकर प्रदेश और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अल्पायु में ही समूची दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया था।

मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां देश के विकास को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त कर उत्तर प्रदेश के विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन टैबलेटों का वितरण प्रदेश के प्रत्येक युवा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कर रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि हर चीज के दो पहलू होते हैं, सकारात्मक और नकारात्मक। उन्होंने कई धार्मिक, सामाजिक तथा वैज्ञानिक उद्धरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सीख दी।

अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि चूंकि आप सभी उज्ज्वल भारत का भविष्य हैं लिहाजा इन टैबलेटों का प्रयोग सकारात्मक कार्यों के लिए ही करना उपयुक्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल के कृतित्व की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किए हैं। के.डी. मेडिकल कॉलेज ब्रज के लिए बहुत बड़ी सौगात है।

टैबलेट वितरण से पूर्व के.डी. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल, जीएल बजाज की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी, डॉ. एस.के. बंसल, डॉ. वीपी पांडेय, डॉ. मंजू पाण्डेय, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. लीना गोयल आदि ने अतिथियों मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, एसडीएम छाता श्वेता चौधरी, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर नरदेव चौधरी, राजवीर सिंह चौधरी, क्षेत्राधिकारी पुलिस आशीष कुमार शर्मा आदि का पौध भेंटकर स्वागत किया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में के.डी. मेडिकल कॉलेज के 222, जीएल बजाज के 160, संस्कृति विश्वविद्यालय के 79 तथा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोटवन के 50 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अम्बरीश कुमार ने किया तथा टैबलेट वितरण में अंशुमन वर्मा, आयुष गोयल, अंश वार्ष्णेय, दुष्यंत, गिरीश चंद्र, अमरचंद, राधाकृष्ण, अखिलेश शुक्ला, पवन कुमार, विनोद सिसोदिया आदि ने सहयोग दिया।

- Legend News 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).