मेरठ। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में घिरीं इंस्पेक्टर नरगिस के बाद अब एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी का नाम भी सुर्खियों में है. अपने भाई को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कानपुर में जेल में बंद नरगिस के पति सुरेश यादव ने रिटायर्ड डिप्टी एसपी मीनाक्षी शर्मा के विरुद्ध पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार और विदेश यात्रा करने जैसे आरोप लगाए हैं. इस शिकायत के बाद जांच मेरठ सीबीसीआईडी की एसपी अलका चौधरी को सौंपी गई है. बताया जाता है कि कभी मीनाक्षी शर्मा और नरगिस में अच्छे रिश्ते थे.

सुरेश यादव ने लगाए ये आरोप 
भ्रष्टाचार के मामले में इंस्पेक्टर नरगिस के बाद अब एक और नया नाम जुड़ गया है. पुलिस ने बीते दिनों शराब कारोबारी और नरगिस के पति सुरेश यादव को 8 जून को गिरफ्तार किया था. सुरेश ने ही रिटायर्ड डिप्टी एसपी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ शिकायत की है. सुरेश यादव का आरोप है कि मीनाक्षी ने सेवा में रहते हुए बिना अनुमति विदेश यात्रा की और भ्रष्टाचार से काफी दौलत कमाई. यह भी आरोप है कि मीनाक्षी शर्मा ने अपने पद पर रहते हुए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया. इस मामले में शासन स्तर से रिटायर्ड डिप्टी एसपी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ अब जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है. इससे मेडिकल थाना क्षेत्र में शिवालिक होम्स सोसाइटी में रहने वालीं मीनाक्षी शर्मा की मुश्किल अब बढ़ सकती हैं.

शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट 
एसपी सीबीसीआईडी अलका चौधरी ने बताया कि उन्हें जांच मिली है, जो कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी मीनाक्षी शर्मा के खिलाफ है. इस बारे में टीम पड़ताल में जुट गई है. तमाम बिंदुओं पर जांच जारी है. जल्द ही जांच के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी जाएगी.

बता दें कि सुर्खियों में बनीं इंस्पेक्टर नरगिस खान के पति सुरेश यादव के खिलाफ उनके भाई ने पूर्व में आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसकी रिपोर्ट भी उसने दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सुरेश को बीते दिनों कानपुर में गिरफ्तार किया था.

भ्रष्टाचार के मामले में घिरी हैं नरगिस
बता दें कि इंस्पेक्टर नरगिस खान के खिलाफ 2021 में आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे. इसके बाद शासन में शिकायत हुई और 25 फरवरी 2022 को मेरठ एंटी करप्शन टीम को नरगिस खान के खिलाफ जांच सौंपी गई. इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार जांच अधिकारी नियुक्त किए गए थे. जांच अधिकारी दुर्गेश कुमार ने नोटिस देकर नरगिस खान से आय और व्यय संबंधित दस्तावेज के रिकार्ड मांगे. एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर से भी उनके बैंक खातों और प्रॉपर्टी के लेन-देन का ब्यौरा जुटाया था.

जांच में यह पाया गया कि 1 जनवरी 2007 से लेकर 31 मार्च 2021 तक वैध स्रोतों से महिला इंस्पेक्टर की कुल आमदनी 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपए हुई. लेकिन इसी अवधि के दौरान उन्होंने 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपए खर्च किए. यह पारिवारिक दायित्वों के अलावा संपत्तियों की खरीद पर खर्च किया गया. इस तरह से महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान ने आय से 5 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए. आयकर विभाग ने 26 से अधिक सम्पत्तियों को चिह्नित किया है, जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ आंकी जा रही है.

- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).