रिपोर्ट : LegendNews
मेरठ: धर्म परिवर्तन के 90 दिन बाद ही 30 हिंदू परिवारों ने की घर वापसी
मेरठ। यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा रोहटा रोड की विकास एनक्लेव कॉलोनी में तीन महीने यानी 90 दिन पहले पादरी बीजू मैथ्यू के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन करने वाले 30 परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है. रविवार को नोएडा से आई सनातन वैदिक संगठन अग्नि समाज की टीम ने परिवार के सदस्यों की विधि विधान से हिंदू धर्म में वापसी कराई है. मामले में बीजू के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है.
पादरी बीजू मैथ्यू पर आरोप है कि उसने लोगों को बहकाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया. ईसाई धर्म में अपनाने के लिए लोगों को बहकाया. 20 अक्तूबर को हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सर्वेश उपाध्याय ने इसकी जानकारी होने पर हंगामा किया था.
सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता व विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए थे. इस दौरान एक घर से लगभग 50 से अधिक महिला व पुरुष निकले थे. इसके बाद धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीजू को जेल भेजा था.
300 से अधिक लोगों का करा चुका है धर्म परिवर्तन
(पुलिस पूछताछ में आरोपी पादरी ने बताया था कि उसने लगभग 300 से अधिक लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाया था. वह लोगों को पैसे व मेडिकल आदि सुविधाओं का लालच देता था. वह अपने ग्रुप के साथ गांव में गरीब लोगों के घर पहुंच कर प्रार्थना में आने के लिए प्रेरित करता था. इसके बाद उनका धर्म परिवर्तन कराता था.
सनातन वैदिक संगठन अग्नि समाज के संस्थापक संजीव नेवर ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले जानकारी हुई थी कि विकास एन्क्लेव में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. रविवार को संगठन के लोग गोलाबढ़ गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले 30 परिवारों से बात की.
इसके बाद वैदिक पूजा पाठ के साथ हिंदू धर्म में वापसी कराई. हवन में भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. अनिल का कहना है कि बहकावे में आकर उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था लेकिन, अब उन्होंने घर वासपी कर ली है. वापसी करने के बाद वो अपने सनातन धर्म को ही अपनाएंगे.
- Legend News
Recent Comments