रिपोर्ट : LegendNews
मैक्सवेल ने किया प्रीति जिंटा की कंपनी Drive FITT में निवेश
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने मिलकर इस टीम को 4 में से 3 मैच जिता दिए हैं. इस बीच प्रीति जिंटा को एक नया पार्टनर मिला है. ये नया पार्टनर कोई और नहीं ग्लेन मैक्सवेल हैं. बता दें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में अपनी पहली एंट्री करते हुए Drive FITT नाम की स्पोर्ट्स-फिटनेस कंपनी में निवेश किया है. इस कंपनी की शुरुआत पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा ने की थी. इस कंपनी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन मार्क सेलर और डेक स्मिथ भी शामिल हैं.
मैक्सवेल ने क्यों किया प्रीति जिंटा की कंपनी में निवेश
मैक्सवेल ने Drive FITT में कितना निवेश किया है इसकी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताया कि ये फैसला उनके फिटनेस और कोचिंग के प्रति जुनून से प्रेरित था. मैक्सवेल ने कहा, “Drive FITT मेरा जुनून है. ये वो जगह है जहां परफॉरमेंस, रिकवरी और क्रिकेट एक साथ आते हैं,” उन्होंने इस स्टार्टअप को क्रिकेट से जुड़े रहने और स्थायी मूल्य वाली चीज़ में योगदान देने का तरीका बताया.
“मेरे लिए सिर्फ पैसा नहीं, असली प्रभाव मायने रखता है”
अपने निवेश के बारे में बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा कि हालांकि एक मजबूत बिजनेस मॉडल जरूरी है, लेकिन उनके लिए उसका असर ज्यादा अहमियत रखता है. मैक्सवेल बोले, “ये मेरी भारतीय स्टार्टअप दुनिया में पहली एंट्री है, और सच कहूं तो मुझे सिर्फ नंबर्स ने नहीं बल्कि लोगों ने आकर्षित किया है.’
- Legend News
Recent Comments