रिपोर्ट : LegendNews
किसान समस्याओं व डीएपी खाद की बढ़ती किल्लत के लिए मथुरा कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में, आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किसान समस्याओं तथा डीएपी खाद की बढ़ती किल्लत के लिए, जिलाधिकारी के माध्यम से महा महिमा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने से पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. ने कहा कि, आज जनपद में किसान सबसे ज्यादा परेशान है, योगी सरकार के राज्य में किसानों को एक तो वैसे ही समय से खेतों के लिए पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि रजबाह और बम्बो की सफाई हुई नहीं है, वहीं आलू की बुवाई का सीजन चल रहा है, किसान डीएपी खाद की जरूरत के लिए लाइन में लगे हुए हैं, उनको खाद नहीं मिल पा रहा, घंटों घंटों लाइन में लगने के बाद भी प्रशासन द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है, उनको समय से खाद भी मुहैया नहीं करवाया जा रहा घंटों लाइन में लगे रहने से भूखे प्यासे और गर्मी के कारण कई किसान बेहोश भी हो गए,पर शासन द्वारा उनकी मदद करना तो दूर उनके साथ अभद्रता की जा रही है, बाजार में खाद नकली बिक रही है,हम इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करते है, कि किसानों को अभिलंब बुवाई के लिए खाद उपलब्ध करवाई जाए, अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसल का जो नुकसान हो गया था, उनको अभी तक मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है किसानों को अभिलंब मुआवजा प्रदान किया जाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों के धान की खरीद के लिए मंडी में शेड खाली नहीं है, किसानों का धान खुले में पड़ा हुआ है, अगर अचानक से बारिश आ जाए तो धान भींग जाएगा, शेडों पर व्यापारियों ने कब्जा किया हुआ है, इसके अलावा किसानों के रात्रि विश्राम की भी कोई व्यवस्था वहां नहीं है, किसान बहुत परेशान है, बुबाई के सीजन में अगर डीएपी खाद नहीं मिलेगा तो बुबाई कैसे होगी, जनपद में आलू की बुवाई बहुतायत में होती है, किसानो की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
बृजेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि किसान धरती का सीना चीर कर जनता का पेट भरने के लिए अन्न पैदा करता है और हमारी सरकारों के खजाने को भरता है, आज वही धरती पुत्र अगर परेशान है उसे समय पर न खाद मिल रहा है ना पानी मिल रहा है, अगर फसल तैयार भी हो जाती है तो प्रकृति की मार से नुकसान हुई फसल का कोई भी सर्वे कर मुआवजा शीघ्र प्राप्त नहीं होता है, किसान समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।
युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करें, अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में एक बहुत बड़ा आंदोलन करेगी ,कांग्रेस किसानों के लिए हर संघर्ष करने को तैयार है।
ज्ञापन देने वालों में अशोक शर्मा,महेश चौबे, महिला जिलाध्यक्षा शिखा चौधरी, रोशन लाल, चंद्र मोहन जायसवाल, प्रकाश शर्मा, दीपक पाठक, मलिक अरोड़ा, महेश गौतम, चंद्रपाल राघव, इंद्रजीत गौतम, नसरुद्दीन अब्बासी, तीर्थ सिंह रावत,जगबीर सिंह, बनवारी लाल सैनी, रोशन लाल शर्मा, पूरन सिंह, कमल शर्मा सूरज,बदन सिंह, चिरागुद्दीन, अनवार फारुकी, ओमप्रकाश, धर्मवीर सिंह, हरिमोहन, मौनू, करण, राममदेव, ओम प्रकाश,धर्मवीर सिंह, हरिमोहन, गुल मोहम्मद, सलीम मोहम्मद, यासीन,अखलाक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
- Legend News
Recent Comments