मथुरा। जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड.की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सेठ बाड़ा मथुरा पर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह बर्मा ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म आज ही के दिन यानी 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में हुआ था, गांधी जी की प्राथमिक शिक्षा गुजरात राज्य के ही राजकोट शहर में हुई, 1885 में पिता की मृत्यु के बाद गांधी जी इंग्लैंड चले गए, लंदन में शुरुआती दिन गांधी जी के बहुत ही दयनीय रहे,उसके पश्चात गांधी जी जब भारत आए, तो हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी की दासता से जकड़ा हुआ था यहां आकर गांधी जी ने जंगे आजादी का बिगुल फुंका और सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए आजादी की लड़ाई प्रारंभ कर दी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आचरण से विश्व को सत्य, अहिंसा ,सदाचार के साथ अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। महात्मा गांधी जी के बारे में कहना दिए को रोशनी दिखाने के समान है ऐसे विरल व्यक्तित्व के धनी जिन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों का अपने ही तरीके से डटकर विरोध किया और अंततः ब्रिटिश दासतां से इस देश को आजादी दिला दी, किंतु सांप्रदायिकता के विरोधी राष्ट्रपिता बापू को कुछ सांप्रदायिक तत्वों ने कट्टरपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी राष्ट्र आज बापू का कृतज्ञ है। 
 लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 7 मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन मुगलसराय में हुआ था, उनके पिता एक स्कूल में शिक्षक थे लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया, शास्त्री जी का बचपन अपने ननिहाल में बीता और प्रारंभिक शिक्षा भी ननिहाल में प्राप्त हुई, लेकिन गरीबी की मार उनकी शिक्षा पर पढ़ने के बावजूद उनका बचपन पर्याप्त रूप से खुशहाल बीता, शास्त्री जी भारत में ब्रिटिश शासन का समर्थन कर रहे, भारतीय राजाओं की, महात्मा गांधी द्वारा की गई निंदा से अत्यंत प्रभावित हुए तब वे केवल 11 वर्ष के ही थे गांधी ने असहयोग आंदोलन में जब देशवासियों का शामिल होने के लिए आवाहन किया तब लाल बहादुर शास्त्री गांधी जी के आवाहन पर अपनी पढ़ाई छोड़कर इसमें शामिल हो गए, और तभी से वे स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़े ,इसके पश्चात जब भारत आजाद हुआ तो वह कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के प्रयास में जुटे रहे, और तत्कालीन सरकार में विभिन्न मंत्रालय का कार्यभार संभाला तथा देश के प्रधानमंत्री बने और देश के किसानों एवं जवानों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए ,जय जवान, जय किसान का नारा दिया जो आज भी प्रासंगिक है,आज दोनों ही महान विभूतियों को हम अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं हम आज के दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं और ये प्रण लेते है कि सांप्रदायिक शक्तियां जो इस समय हमारे देश पर हावी है, उनसे हम इस देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस पार्टी में जी, जान से अपना संपूर्ण देते हुए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
  जिला प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने दोनों ही राष्ट्र नायकों को अपने श्रद्धा सुमन और भावांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जय जवान ,जय किसान का नारा देने वाले हमारे लाल बहादुर शास्त्री, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर जिसने किसानों और जवानों को आगे बढ़ाने का कार्य किया,विरल व्यक्तित्व के धनी मोहनदास करमचंद गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलकर, हम इस देश में अपने परिवेश में स्वच्छता का अलख जगाते हुए अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके सपनों के राष्ट्र का निर्माण करने में योगदान देंगे।
  किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत ने कहा कि बिना खड़ग ,बिना ढाल के हमें आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व जय जवान ,जय किसान का नारा देने वाले किसान क्रांति के जनक लाल बहादुर शास्त्री दोनों ही विभूतियों को हम अपने भावांजलि अर्पित करते हैं।
 कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में:-प्रवीण ठाकुर हरीश पचौरी अनाम धन्य तिवारी,बृजेश शर्मा एडवोकेट , चन्द्र मोहन जायसवाल प्रकाश शर्मा, अखलाक चौधरी , बंटी सिद्दीकी, रोशन लाल ,राजू अब्बासी, दीपक शर्मा सलमान चौधरी,प्रियपाल सिंह ,नसरुद्दीन, अनवर फारुकी,लियाकत मलिक, सोनू वर्मा ,चिरागुद्दीन, बनवारी लाल, कलुआ, सचिन कुमार गौतम, विजय सिंह लोधी ,राकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
- Legend News
 

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).